HMPV : छत्तीसगढ़ में मास्क पहनना जरुरी, गाइडलाइन जारी..
इस समय भारत के कई राज्यों में HMPV के मामले सामने आए है. इसे फैलने से रोकने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए है.
![HMPV : छत्तीसगढ़ में मास्क पहनना जरुरी, गाइडलाइन जारी..](https://janjaagrukta.com/uploads/images/202501/image_750x_67822263db990.jpg)
रायपुर, जनजागरुकता। देश भर में HMPV वायरस के कई केस सामने आ चुके हैं, नए वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है, हालांकि अभी तक इसके मरीज छत्तीसगढ़ में नहीं मिले हैं. इसके बावजूद सावधानी बतौर इसे लेकर राज्य स्तर पर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट करने के साथ ही गाइड लाइन भी जारी कर दिया है.
स्वस्थ सेवाएं संचनालय ने सभी मेडिकल कॉलेज, जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अस्पताल के अधीक्षकों और सिविल सर्जन को नई गाइडलाइन भेजी है. गाइडलाइन के मुताबिक, HMPV एक सांस से संबंधित वायरस है जो , जिसके लक्षण सामान्य सर्दी या फ्लू की तरह होते है. इस समय भारत के कई राज्यों में HMPV के मामले सामने आए है. इसे फैलने से रोकने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए है.
ये रखें सावधानी
● साबुन और पानी से बार-बार हाथ धोएं
● अस्पताल या अन्य भीड़भाड़ वाली जगह पर मास्क पहनना अनिवार्य है
● बिना धुले हाथ से आंख, कान, नाक को छूने से बचें
● बीमार लोगों के करीब न जाने की सलाह दी गई
● सांस संबंधी किसी भी बीमारी से ग्रसित लोग घर पर ही रहें
निर्देश दिए हैं कि 7 दिन से ज्यादा सर्दी-खांसी से पीड़ित मरीजों का स्वैब जांच जरूर करें। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में जांच सुविधा उपलब्ध है। प्रदेश के अस्पतालों को आउटपेशेंट डिपार्टमेंट (ओपीडी) में आने वाले और आईपीडी (इन-पेशेंट डिपार्टमेंट) में भर्ती इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई ) और एसएआरआई (गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण) के मरीजों की जानकारी आएचआईपी पोर्टल में दर्ज करनी होगी। इसके साथ ही मरीजों के स्वैब को जांच के लिए एम्स भेजना होगा।janjaagrukta.com