बड़ी लापरवाही : छिपकली मिला हुआ खाना खाने से एक बच्ची की मौत, 35 बच्चे बीमार..
परिजनों ने आरोप लगाया है कि आश्रम की अधीक्षिका की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ, जिससे एक मासूम की जान चली गई।
बीजापुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) के माता रुक्मिणी धनोरा बालिका आश्रम (Mata Rukmini Dhanora Balika Ashram) में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। आश्रम में परोसे गए भोजन में छिपकली मिलने के कारण 35 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए, जिसमें से एक बच्ची की मौत हो गई है। परिजनों ने दोषी कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार, आश्रम में भोजन में छिपकली पाए जाने के बाद 35 बच्चों की तबीयत खराब हो गई। इनमें से 9 बच्चे गंभीर हालत में ICU में भर्ती हैं। मृतक बच्ची, शिवानी तेलम, जो मूल रूप से बीजापुर ब्लॉक के तूमनार गांव की रहने वाली थी, को गंभीर स्थिति में मेडिकल कॉलेज, जगदलपुर रेफर किया गया था, लेकिन उसने भैरमगढ़ में दम तोड़ दिया।
बाकी बीमार बच्चों का इलाज बीजापुर जिला अस्पताल के ICU में चल रहा है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि आश्रम की अधीक्षिका की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ, जिससे एक मासूम की जान चली गई।