भाजपा में जाने वाले भ्रष्टाचारी को हनुमान जी पहले सजा देंगे- भूपेश
पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने कटाक्ष किया।
रायपुर, जनजागरुकता। भारतीय जनता पार्टी अपना 44वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को हनुमान जी का उदहारण देते हुए कहा कि जब उन्हें राक्षसों का वध करना होता था, तब वे कठोर भी हो जाते थे। इसके माध्यम से उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को भ्रष्टाचार के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए आगे बढ़ने की बात कही।
इस पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपश बघेल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि हनुमान तो सबके हैं। वे ज्ञान, शक्ति के भंडार हैं। अन्याय जो करेगा उसको सजा हनुमान देते हैं। भ्रष्टाचारी भाजपा में जाने के बाद सही हो जाते हैं। इसलिए हनुमान जी पहले उन्हीं को सजा देंगे।