छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश के आसार, होगी झमाझम बारिश

बताया गया कि, छत्‍तीसगढ़ में आगामी 3 दिन तक भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने या गरज-चमक के साथ छीटे पड़ने की संभावना है।

छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश के आसार, होगी झमाझम बारिश

रायपुर, जनजागरूकता। छत्‍तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियां बीते कुछ दिनों से कम हो गई। वहीं कल रात रायपुर समेत कई क्षेत्र में भारी बारिश हुई। बता दें छत्‍तीसगढ़ में आगामी 3 दिन तक भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने या गरज-चमक के साथ छीटे पड़ने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, छत्‍तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता आगामी 3 दिन के लिए बढ़ने जा रही हैं। प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। एक-दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश बीजापुर के गंगालूर में 70 मिलीमीटर दर्ज की गई। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री जांजगीर, मुंगेली और लखनपुर में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री नारायणपुर में दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञानियों के अनुसार, बंगाल के खाड़ी, उत्तर आंध्र प्रदेश तट-ओडिशा तट से दूर एक निम्न दाब का क्षेत्र बना हुआ है। इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है। वहीं मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर सूरतगढ़, रोहतक, ओरई, मंडला, निम्न दाब के केंद्र और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। इसके उत्तर दिशा की ओर अगले दो दिनों तक आगे बढ़ने की संभावना है।

वहीं छत्‍तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक बारिश का सिलसिला चलता रहेगा।

janjaagrukta.com