हेलीकॉप्टर हादसा- एक महीने बाद मिला लापता पायलट का शव..

जानकारी के मुताबिक यह हादसा 2 सितंबर को पोरबंदर के पास हुआ था, जब 'एएलएच एमके-III' हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

हेलीकॉप्टर हादसा- एक महीने बाद मिला लापता पायलट का शव..
"Helicopter accident- Body of missing pilot found after a month."

अहमदाबाद, जनजागरुकता डेस्क। भारतीय तटरक्षक बल Indian Coast Guard के एक हेलीकॉप्टर helicopter के दुर्घटनाग्रस्त होने के एक महीने बाद लापता पायलट का शव अरब सागर में गुजरात तट के पास मिला है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

जानकारी के मुताबिक यह हादसा 2 सितंबर को पोरबंदर के पास हुआ था, जब 'एएलएच एमके-III' हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे के बाद से चालक दल के तीन सदस्य लापता हो गए थे, जिनमें से दो के शव बाद में मिल गए थे, लेकिन पायलट राकेश कुमार राणा की तलाश जारी थी। 

तटरक्षक बल द्वारा जारी बयान में कहा गया कि राणा का शव 10 अक्टूबर को पोरबंदर से लगभग 55 किलोमीटर दूर समुद्र में मिला। तटरक्षक बल, भारतीय नौसेना और अन्य एजेंसियों ने राणा का पता लगाने के लिए लगातार प्रयास किए। बयान में कहा गया है कि राणा के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार सेवा की परंपराओं और सम्मान के साथ किया जाएगा। साथ ही, उन तीन बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई, जिन्होंने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपनी जान गंवा दी। यह हादसा उस समय हुआ था जब भारतीय तटरक्षक बल का यह हेलीकॉप्टर मोटर टैंकर 'हरि लीला' पर सवार एक घायल सदस्य को बचाने का प्रयास कर रहा था। हेलीकॉप्टर में चार सदस्य सवार थे, जिनमें से एक गोताखोर गौतम कुमार को तुरंत बचा लिया गया था। बाद में पायलट विपिन बाबू और गोताखोर करण सिंह का शव मिला, लेकिन पायलट राकेश कुमार राणा का शव अब जाकर मिला है।

janjaagrukta.com