Home Minister Amit Shah 6 फरवरी को करेंगे छत्तीसगढ़ का दौरा, जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरि तीर्थ में 1 से 6 फरवरी तक आचार्य विद्यासागर जी की पुण्यतिथि को प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान हर दिन अलग-अलग धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Home Minister Amit Shah 6 फरवरी को करेंगे छत्तीसगढ़ का दौरा, जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
Home Minister Amit Shah 6 फरवरी को करेंगे छत्तीसगढ़ का दौरा, जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

छत्तीसगढ़, जनजागरुकता। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 6 फरवरी को छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरि तीर्थ का दौरा करेंगे। वे आचार्य विद्यासागर जी महाराज की पहली पुण्यतिथि समारोह में शामिल होंगे, जहां वे 108 चरण चिन्हों का लोकार्पण एवं प्रस्तावित समाधि स्थल का भूमिपूजन करेंगे। शाह का यह दौरा करीब एक घंटे का होगा।

धार्मिक महोत्सव 1 से 6 फरवरी तक जारी

डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरि तीर्थ में 1 से 6 फरवरी तक आचार्य विद्यासागर जी की पुण्यतिथि को प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान हर दिन अलग-अलग धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता

गृहमंत्री के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने में जुट गए हैं। शाह की यात्रा को लेकर चंद्रगिरि तीर्थ परिसर में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। अमित शाह के इस दौरे को धार्मिक और राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।janjaagrukta.com