पूर्व मंत्री मूणत की अगुवाई में गुढ़ियारी से निकली विशाल कांवड़ यात्रा
अंतिम सावन सोमवार होने को लेकर शिवभक्त बड़ी संख्या में इस कावड़ यात्रा में शामिल हुए। इस धार्मिक यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया।
![पूर्व मंत्री मूणत की अगुवाई में गुढ़ियारी से निकली विशाल कांवड़ यात्रा](https://janjaagrukta.com/uploads/images/202308/image_750x_64eb3d889c1b7.jpg)
रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी स्थित मंगलम भवन से पूर्व मंत्री राजेश मूणत की अगुवाई में विशाल कांवड़ यात्रा निकाली गई। अंतिम सावन सोमवार होने को लेकर शिवभक्त बड़ी संख्या में इस कावड़ यात्रा में शामिल हुए।
यात्रा शुरू करने से पहले पूर्व मंत्री व भाजपा नेता राजेश मूणत ने गुढ़ियारी में विधिविधान से पूजा-अर्चना की। उसके बाद मूणत ने मारूति मंगलम भवन, गुढ़ियारी से दिव्य कांवड़ यात्रा पर निकाले। जो महादेव घाट पहुंचकर खत्म हुई। यात्रा के दौरान कांवड़ियों का लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया। भगवान शिव के जयकारे लगाए।
इस दौरान पूर्व मंत्री व भाजपा नेता मूणत ने अपने समर्थकों के साथ छत्तीसगढ़ की प्रमुख नदियों के पवित्र जल और गंगाजल से बाबा हटकेश्वर नाथ का जलाभिषेक किया। इस कावड़ यात्रा में पश्चिम विधानसभा के तमाम भाजपा पार्षद सहित कई दिग्गज नेता शामिल हुए।