भारत और ऑस्ट्रेलिया : टेस्ट करियर में कैमरन ग्रीन का पहला शतक, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 370 रन के पार
भारतीय गेंदबाज दूसरे दिन अब तक बेअसर नजर आए हैं और विकेट को तरस गए हैं।
जनजागरुकता, खेल डेस्क। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की नजर से भारत के लिए यह मैच जीतना जरूरी है। टॉस जीतकर पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट गंवाकर 255 रन बनाए। दूसरे दिन का खेल जारी है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच खेला जा रहा है। जहां मैच काफी रोमांचक होता जा रहा है। उस्मान ख्वाजा के बाद कैमरन ग्रीन ने भी भारतीय गेंदबाजों पर भारी पड़ता दिख रहा है। ग्रीन ने भी शतक जड़ा है।
ग्रीन ने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ कर टीम को मजबूती दिलाई है। जडेजा की गेंद पर चौके के साथ शतक पूरा किया। फिलहाल ग्रीन 147 गेंदों में 100 रन और ख्वाजा 153 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अब तक पांचवें विकेट के लिए 180 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है। बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे दिन लंच तक अपनी पहली पारी में 4 विकेट गंवाकर 347 रन बना लिए हैं।
दूसरे दिन के मैच में भारतीय गेंदबाज कमजोर नजर आ रहे
भारतीय गेंदबाज दूसरे दिन अब तक बेअसर नजर आए हैं और विकेट को तरस गए हैं। दूसरे दिन अब तक 29 ओवर फेंके जा चुके हैं, लेकिन भारतीय टीम को आज एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ। फिलहाल उस्मान ख्वाजा 354 गेंदों में 150 रन और कैमरन ग्रीन 135 गेंदों में 95 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ग्रीन पांच रन बनाते ही टेस्ट में अपना पहला शतक लगाएंगे। दोनों के बीच अब तक पांचवें विकेट के लिए 290 गेंदों में 177 रन की साझेदारी हो चुकी है।
8 घंटे के खेल रहे उस्मान ख्वाजा के 150 रन पूरे
ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट गंवाकर 337 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा ने चौके के साथ 150 रन पूरे किए। वह 347 गेंदें खेल चुके हैं। ख्वाजा करीब 8 घंटे से बल्लेबाजी कर रहे हैं। कल उन्होंने ओपनिंग की थी और पूरा दिन खेला था। आज भी वह अब तक बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं, कैमरन ग्रीन भी शतक के करीब हैं। उन्होंने 85 रन बना लिए हैं। भारतीय गेंदबाज दूसरे दिन विकेट के लिए तरस गए हैं।
17 ओवर में भारतीय टीम एक भी विकेट नहीं ले पाई
दूसरे दिन करीब घंटे भर का निकल चुका है और भारतीय टीम आज विकेट के लिए तरस गई है। आज 17 ओवर में भारतीय टीम एक भी विकेट नहीं ले पाई है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर फिलहाल चार विकेट पर 296 रन है। कैमरन ग्रीन 65 रन और उस्मान ख्वाजा 129 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच अब तक पांचवें विकेट के लिए 126 रन की साझेदारी हो चुकी है।
ख्वाजा-ग्रीन के बीच शतकीय साझेदारी
उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन ने पांचवें विकेट के लिए 100 से ज्यादा रन की साझेदारी कर ली है। दूसरे दिन आधे घंटे से ऊपर का खेल निकल चुका है और भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरस रहे हैं। ख्वाजा फिलहाल 114 रन और ग्रीन 59 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत को यह मैच जीतना है तो जल्द से जल्द इन दोनों को पवेलियन भेजना होगा।
पहले दिन की स्थिति
अहमदाबाद की सपाट पिच पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले विकेट के लिए हेड और ख्वाजा ने 61 रन जोड़े। इसके बाद हेड (32) और लाबुशेन (3) आउट हुए, लेकिन स्मिथ ने ख्वाजा के साथ बड़ी साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को बेहतर स्थिति में पहुंचाया। स्मिथ (38) अर्धशतक नहीं लगा पाए और उनके बाद आए पीटर हैंड्सकॉम्ब (17) भी छोटे स्कोर पर पवेलियन लौट गए। हालांकि, इसके बाद ग्रीन और ख्वाजा ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया। इस बीच ख्वाजा ने अपना शतक भी पूरा किया। वहीं, ग्रीन अर्धशतक के करीब हैं। भारत के लिए शमी ने दो और अश्विन-जडेजा ने एक-एक विकेट लिया।
janjaagrukta.com