ICC ने की बड़ी घोषणा- अब एक-दूसरे के देश में क्रिकेट नहीं खेलेंगे India-Pakistan..

ICC ने गुरुवार को घोषणा की कि 2027 तक भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच होने वाले मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे।

ICC ने की बड़ी घोषणा- अब एक-दूसरे के देश में क्रिकेट नहीं खेलेंगे India-Pakistan..
ICC made a big announcement - Now India-Pakistan will not play cricket in each other's country.

जनजागरुकता डेस्क। ICC ने गुरुवार को घोषणा की कि 2027 तक भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच होने वाले मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे। अगर कोई भी देश, भारत या पाकिस्तान, आईसीसी इवेंट की मेजबानी करता है, तो उनके आपसी मैच किसी तीसरे देश में आयोजित होंगे। हालांकि, अगर कोई और देश मेजबान है, तो मैच उसी देश में खेले जाएंगे।

बता दे कि साल 2027 तक तीन बड़े आईसीसी इवेंट्स होने हैं। पहला है 2025 में आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान करेगा। लेकिन भारत और पाकिस्तान के मैच यूएई में होंगे। इसके बाद 2026 में भारत और श्रीलंका के संयुक्त मेजबानी में आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप होगा। इसमें भारत और पाकिस्तान का मैच श्रीलंका में होगा और पाकिस्तान के अन्य मैच भी वहीं खेले जाएंगे।

2026 में भारत में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप आयोजित होगा। इसमें पाकिस्तान की महिला टीम भारत नहीं आएगी। उनके मैच भारत के पड़ोसी देशों में आयोजित हो सकते हैं।

2028 में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है। अगर हालात सामान्य हुए तो भारतीय महिला टीम पाकिस्तान का दौरा कर सकती है, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए यह मुश्किल लग रहा है।

गौरतलब है कि भारतीय पुरुष टीम ने आखिरी बार 2008 में एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। पाकिस्तान की टीम ने हाल ही में 2023 वर्ल्ड कप के लिए भारत का दौरा किया, जबकि दोनों देशों के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2012-13 में भारत में खेली गई थी।

janjaagrukta.com