PM Modi ने प्रदर्शन के दौरान घायल हुए BJP सांसदों से की बात, Rahul Gandhi के खिलाफ शिकायत दर्ज..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घायल सांसदों से बात कर उनका हाल जाना। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू भी प्रधानमंत्री से मिले और इस पूरे मामले की जानकारी दी।
जनजागरुकता डेस्क। बाबा साहेब आंबेडकर (Baba Saheb Ambedkar) पर टिप्पणी को लेकर हो रहे प्रदर्शनों के दौरान हुई धक्का-मुक्की ने नया हंगामा खड़ा कर दिया है। भाजपा (BJP) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर धक्का देने का आरोप लगाया है, जिसके चलते भाजपा (BJP) के दो सांसद भी घायल हो गए। इस धक्का-मुक्की में प्रताप सारंगी को आंख के पास चोट आई है, जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस से संसद भवन परिसर से अस्पताल ले जाया गया। वहीं, मुकेश राजपूत की स्थिति गंभीर बनी हुई है, और उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घायल सांसदों से बात कर उनका हाल जाना। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू भी प्रधानमंत्री से मिले और इस पूरे मामले की जानकारी दी।
इसी बीच, भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने राहुल गांधी के खिलाफ इस मामले में शिकायत भी दर्ज कराई है, जो कि संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई। अस्पताल में भर्ती प्रताप सारंगी से मिलने के लिए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई नेता पहुंचे। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "प्रताप चंद्र सारंगी जी को देखकर मन दुख से भर गया है। यह संसद के इतिहास का काला दिन है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस की गुंडागर्दी का इससे बुरा उदाहरण और नहीं हो सकता।"
वहीं, इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन भाजपा सांसदों ने मुझे रोकने की कोशिश की और धमकाने लगे। उनका कहना था कि यह संसद का प्रवेश द्वार है, और हमें वहां जाने का अधिकार है। मुख्य मुद्दा यह है कि वे संविधान पर हमला कर रहे हैं।