केंद्र का बड़ा फैसला- 18 OTT प्लेटफॉर्म को किया ब्लॉक..
इसकी जानकारी सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरुगन ने बुधवार, 18 दिसंबर को लोकसभा में दी।
जनजागरुकता डेस्क। केंद्र सरकार (Central government) ने इस वर्ष अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री के कारण 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म को प्रतिबंधित कर दिया है। इसकी जानकारी सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरुगन ने बुधवार, 18 दिसंबर को लोकसभा में दी।
शिवसेना-यूबीटी सांसद अनिल देसाई के प्रश्न का उत्तर देते हुए एल. मुरुगन ने बताया कि सरकार ने अश्लील या पोर्नोग्राफिक सामग्री को रोकने के उद्देश्य से यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा, "सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अश्लील और भद्दे कंटेंट पर सख्त कार्रवाई की है। इसके तहत, 14 मार्च 2024 को 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म को प्रतिबंधित किया गया है, जो अश्लील और कुछ मामलों में पोर्नोग्राफिक सामग्री प्रसारित कर रहे थे।"
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में एल. मुरुगन ने यह भी बताया कि डिजिटल समाचार प्रकाशनों को भारतीय प्रेस परिषद के पत्रकारिता आचार संहिता और केबल टेलीविजन (नेटवर्क विनियमन अधिनियम, 1995) की कार्यक्रम संहिता का पालन करना अनिवार्य है।