IND vs AUS : पहला झटका 2 रन पर, ऑस्ट्रेलिया का अब तक 5 विकेट पर 130 रन के पार

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारत के लिए मोहम्मद सिराज और शमी ने शानदार शुरुआत की।

IND vs AUS : पहला झटका 2 रन पर, ऑस्ट्रेलिया का अब तक 5 विकेट पर 130 रन के पार

जनजागरुकता खेल डेस्क। टेस्ट का पहला सीरीज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में जारी है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले सत्र में 2 विकेट पर 76 रन बनाए। उसके बाद 5 विकेट के नुकसान पर स्कोर 130 रन के पार जा चुका है।

ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौटी
109 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौटी है। रवींद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ को क्लीन बोल्ड कर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई। यह इस पारी में जडेजा का तीसरा विकेट रहा। स्मिथ ने 107 गेंद में 37 रन बनाए। उनकी पारी में 7 चौके शामिल थे। अब ऑस्ट्रेलिया की टीम छोटे स्कोर पर सिमट सकती है। पीटर हैंड्सकॉम्ब के साथ एलेक्स कैरी क्रीज पर हैं।

इससे पहले 4 विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 रन के पार जा चुका था। स्टीव स्मिथ एक छोर संभाल कर खेल रहे थे और लाबुशेन के आउट होने के बाद उन्होंने तेजी से रन बनाए। दूसरे छोर पर पीटर हैंड्सकॉम्ब ने अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बनाए  ये दोनों भारतीय गेंदबाजों की लय बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे। लाबुशेन के साथ 82 रन की साझेदारी के दौरान भी स्मिथ ने ऐसा ही किया था। शुरुआत में तेजी से रन बनाने के बाद उन्होंने आराम से बल्लेबाजी की थी।

ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट 84 रन पर गिरा
रवींद्र जडेजा ने 2 लगातार गेंदों पर विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट में ढकेल दिया है। 84 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाज आउट हो चुके हैं। मैट रेनशॉ इस पारी में अपना खाता भी नहीं खोल पाए। वह पहली ही गेंद पर विकेट के सामने पकड़े गए। लंबे समय बाद टेस्ट मैच खेल रहे जडेजा ने शानदार वापसी की है और भारत को 2 अहम विकेट दिलाए हैं। अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को छोटे स्कोर पर समेटने के बारे में सोच सकती है।


विकेटकीपर केएस भरत के हाथों स्टंप आउट कराया
84 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा है। रवींद्र जडेजा ने मार्नस लाबुशेन को विकेटकीपर केएस भरत के हाथों स्टंप आउट कराया। इसके साथ ही उन्होंने स्मिथ और लाबुशेन के बीच 82 रन की साझेदारी तोड़ी। उसके बाद भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम पर दबाव बनाने का मौका मिला। मार्नस लाबुशेन ने 123 गेंद में 8 चौकों की मदद से 49 रन बनाए और अपने अर्धशतक से चूक गए।

पहले सत्र में ये हुआ
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारत के लिए मोहम्मद सिराज और शमी ने शानदार शुरुआत की। दो रन के स्कोर पर कंगारू टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद स्मिथ और लाबुशेन ने शानदार साझेदारी कर टीम को संभाला। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। मार्नस लाबुशेन अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं। वह 47 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं, स्टीव स्मिथ 19 रन के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 2 रन पर
2 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका लगा था। उस्मान ख्वाजा 3 गेंद में 1 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। मोहम्मद सिराज ने इस मैच में अपनी पहली ही गेंद पर भारत को सफलता दिलाई है। उन्होंने उस्मान ख्वाजा को विकेटों के सामने फंसाया। हालांकि, अंपायर ने पहले ख्वाजा को आउट नहीं दिया था, लेकिन सिराज ने कप्तान रोहित को डीआरएस लेने पर मजबूर किया और रिव्यू में दिखा कि गेंद स्टंप पर जाकर लग रही थी। अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और टीम इंडिया को पहली सफलता मिल गई।

janjaagrukta.com