IPL 2023 Schedule : 16वें सीजन का शेड्यूल जारी, पहला मुकाबला 31 मार्च को, फाइनल खेला जाएगा मई में
आईपीएल में हिस्सा लेनी वाली सभी टीमें लीग राउंड में कुल 14 मैच खेलेंगीं। सभी टीमें कुल 14 में से 7 मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी और 7 मैच दूसरे मैदान पर खेलेंगी।
जनजागरुकता, खेल डेस्क। क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है। 16वें सीजन के इन मैचों के लिए पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
आईपीएल में हिस्सा लेनी वाली सभी टीमें लीग राउंड में कुल 14 मैच खेलेंगीं। सभी टीमें कुल 14 में से 7 मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी और 7 मैच दूसरे मैदान पर खेलेंगी। शेड्यूल के मुताबिक इस साल होने वाले आईपीएल के मैच कुल 12 जगहों पर खेले जाएंगे। इनमें अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी और धर्मशाला शामिल हैं।
लीग राउंड में होंगे 70 मैच
आईपीएल 2023 का लीग राउंड 52 दिनों तक चलेगा, जिनमें कुल 70 मैच खेले जाएंगे। आईपीएल के 16वें सीजन के लीग राउंड में 18 डबल हेडर भी शामिल हैं। लीग राउंड का आखिरी मैच 21 मई को खेला जाएगा। आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल मुकाबला 28 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा। बता दें कि पिछले साल खेले गए आईपीएल के 15वें सीजन में पहली बार हिस्सा ले रही गुजरात टाइटंस ने फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब जीता था।
ऐसे रहेगा मैच का समय
1 अप्रैल को सीजन का पहला डबल हेडर होगा, जहां मोहाली में पंजाब किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होगा तो लखनऊ में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स आमने-सामने होंगी। टाटा आईपीएल के मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होंगे। डबल हेडर वाले दिन पहला मैच दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा तो दूसरा मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा।
प्लेऑफ का शेड्यूल बाद में
राजस्थान रॉयल्स अपने शुरुआती दो होम गेम्स गुवाहाटी में खेलेगी, जिसके बाद बाकी के बचे 5 मैच जयपुर में खेलेगी. इसी तरह पंजाब किंग्स भी अपने शुरुआती 5 होम मैच मोहाली में खेलेगी फिर आखिरी 2 मैच धर्मशाला में खेलेगी। बताते चलें कि प्लेऑफ मैचों का शेड्यूल बाद में घोषित किया जाएगा।
janjaagrukta.com