बरसात के दिनों में होती है खुजली तो करे ये उपाय..

पानी से भीगने की वजह से कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स का रिस्क भी बढ़ जाता है. स्किन पर इरिटेशन और खुजली, दाद-खाज और रैशेज या स्किन पर दाने उभरने जैसी समस्याएं मॉनसून में होनेवाली कॉमन स्किन प्रॉब्लम्स हैं.

बरसात के दिनों में होती है खुजली तो करे ये उपाय..
file photo

जनजागरुकता, लाइफस्टाइल डेस्क। इन दिनों बारिश का मौसम चल रहा है। बता दे कि बरसात के दिनों में बारिश में भीगना बहुत-से लोगों को पसंद होता है. वहीं, ऑफिस, स्कूल या कॉलेज जैसी जगहों से घर आते-जाते समय भी लोगों के लिए बारिश के पानी से बच पाना मुश्किल हो जाता है. इस तरह बार-बार पानी से भीगने की वजह से कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स का रिस्क भी बढ़ जाता है. स्किन पर इरिटेशन और खुजली, दाद-खाज और रैशेज या स्किन पर दाने उभरने जैसी समस्याएं मॉनसून में होनेवाली कॉमन स्किन प्रॉब्लम्स हैं. बार-बार खुजली और इरिटेशन की वजह से व्यक्ति परेशान हो जाता है. इन स्किन प्रॉब्लम्स से राहत के लिए आप नहाने के पानी में नीम के ताजी पत्तियां मिला सकते हैं. इस तरह नीम की पत्तियों वाले पानी से नहाने से स्किन में छुपे बैक्टेरिया और गंदगी साफ हो जाती है. इससे स्किन में इंफेक्शन होने का रिस्क भी कम हो जाता है।

नीम स्किन के लिए क्यों है फायदेमंद

आयुर्वेद में नीम की पत्तियों को एक महत्वपूर्ण औषधी बताया गया है और उसके गुणों और स्किन के लिए इसके फायदों के बारे में भी बताया गया है. नीम में एंटी फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो त्वचा से जुड़ी समस्याओं के उपचार में मदद करते हैं. इसीलिए, नीम का उपयोग स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम्स के इलाज के लिए किया जाता है.

नहाने के पानी में नीम की पत्तियां मिलाने के फायदे

1. फोड़े फुंसी से राहत

बारिश के पानी के सम्पर्क में आने से त्वचा पर फोड़े और फुंसियां होने लगती हैं. इन्हें ठीक करने के लिए आप नीम की पत्तियों को उबालकर नहाने के पानी में मिलाएं. इससे फोड़े-फुंसियां ठीक होती हैं.

2. कीड़ों के डंक के दर्द से आराम

बरसात में जमीन पर कई तरह के कीड़े-मकौड़े हो जाते हैं जो कई बार लोगों को काट भी लेते हैं. कीड़ों के डंक से होने वाली तकलीफ और घाव को ठीक होने में नीम की पत्तियों वाले पानी से नहाने से फायदा होता है.

3. रूसी की समस्या कम करे

बार-बार बारिश में सिर भीगने से सिर की त्वचा या स्कैल्प पर भी इंफेक्शन, खुजली के अलावा  फोड़े-फुंसी और डैंड्रफ जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं. इनसे होने वाली खुजली, जलन और घाव जैसी समस्याओं को कम करने के लिए आप नीम के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं. शैम्पू करते समय उबली हुई नीम की पत्तियों के पानी का इस्तेमाल करें. इससे रूसी और इंफेक्शन जैसी प्रॉब्लम्स कम होती हैं.

4. पसीने की बदबू करे कम

गर्मी और उमस की वजह से होने वाली पसीने की समस्या और उससे होने वाली दुर्गंध की समस्या को कम करने के लिए भी नीम के पत्तों को नहाने के पानी में मिलाने से आराम मिलता है. यह पसीने के कारण पनपने वाले बैक्टेरिया को खत्म करता है. जिससे  पसीने की बदबू की समस्या कम होती है.

janjaagrukta.com