Illegal parking: रिंग रोड पर भारी वाहनों की अवैध पार्किंग, दुर्घटनाए दे रही दस्तक, यातायात पुलिस नींद में..

बताया गया कि, जिले में रायपुर (Raipur) में टाटीबंध से लेकर भनपुरी तक रिंग रोड नंबर-2 पर ट्रक, ट्रेलर समेत भारी वाहनों की अवैध पार्किंग (illegal parking) की जा रही है। जिसके चलते अवैध पार्किंग (illegal parking) को लेकर कार्रवाई की मांग की जा रही हैं।

Illegal parking: रिंग रोड पर भारी वाहनों की अवैध पार्किंग, दुर्घटनाए दे रही दस्तक, यातायात पुलिस नींद में..
यातायात पुलिस नींद में..

रायपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के रायपुर (Raipur) जिले में यातयात वाहनों की अवैध पार्किंग को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं। बता दें राजधानी रायपुर (Raipur) में टाटीबंध से लेकर भनपुरी तक रिंग रोड नंबर-2 पर ट्रक, ट्रेलर समेत भारी वाहनों की अवैध पार्किंग (illegal parking) की जा रही है। जिससे लगातार कोई बड़ी दुर्घटना घटित होने का खतरा नजर आ रहा हैं। साथ ही ट्रक, ट्रेलर वाहन चालक अपनी मर्जी अनुसार जहाँ मन कर रहा वहां बड़ी बड़ी वाहनों को पार्क कर रहे हैं। वहीं इस मामले में प्रशासन और यातायात पुलिस भी कोई सुध नही ले रहा हैं। इस दौरान दोपहिया वाहन चालकों को अपनी जान जोखिम में डालकर में रोड पर चलना पड़ रहा हैं। 

बताया जा रहा कि, इस तरह टाटीबंध से भनपुरी तक रिंग रोड नंबर-2 पर भारी वाहनों की अवैध पार्किंग (illegal parking) से हर दिन दुर्घटना का खतरा बन रहा है। साथ ही टाटीबंध चौक और आसपास में बेतरतीब ढंग से भारी वाहन खड़े किए जा रहे हैं। जिसके चलते आय दिन कोई न कोई दुर्घटना घटित हो रही हैं। वहीं भारी वाहनों की पार्किंग के कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। फिर भी न ही यातायात पुलिस कोई सुध ले रही हैं और न ही टाटीबंध यातायात थाना पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में सर्विस रोड और मेन रोड के कुछ हिस्से में स्थायी पार्किंग बन गए हैं। इस दौरान टाटीबंध-भनपुरी रिंग रोड भारी वाहनों की अवैध पार्किंग (illegal parking) को लेकर कार्रवाई की मांग की जा रही हैं। 

janjaagrukta.com