“सुपर-100” Coaching Center का शुभारंभ, Collector Rahul Dev ने दिया मार्गदर्शन..
बताया गया कि, जिले में “सुपर-100” विशेष कोचिंग की शुरुआत किया गया हैं। वहीं कलेक्टर ने स्कूल के स्मार्ट क्लास में रिबन काटकर “सुपर-100” कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया है।
मुंगेली, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के मुंगेली (Mungeli) जिले में जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल दाऊपारा मुंगेली में विशेष कोचिंग (coaching center) की शुभारंभ किया गया हैं। बता दें शिक्षा को नई ऊंचाई तक ले जाने के लिए कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में कई नवाचार पहल किए जा रहे है। इस दौरान कलेक्टर ने स्कूल के स्मार्ट क्लास में रिबन काटकर “सुपर-100” कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया है।
बताया गया कि, कलेक्टर राहुल देव ने (Collector Rahul Dev )स्कूल के स्मार्ट क्लास में रिबन काटकर “सुपर-100” कोचिंग सेंटर (coaching center ) का शुभारंभ किया है। इस कोचिंग के माध्यम से कक्षा 10वीं और 12वीं के 100 छात्रों को बोर्ड परीक्षा की प्रावीण्य सूची में स्थान दिलाने के लिए प्रयास किया जाएगा ।
साथ ही विभिन्न स्कूलों के पूर्व कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को चयनित किया गया है। यह विशेष कोचिंग सोमवार से शनिवार प्रति दिवस प्रातः 08ः00 बजे से 10ः00 बजे तक अलग-अलग कक्षाओं में संचालित होगी। वहीं चयनित बच्चों को प्रशिक्षित शिक्षकों और व्याख्याताओं द्वारा पढ़ाया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा इन बच्चों को कोचिंग केन्द्र तक लाने-ले जाने की व्यवस्था वाहन के माध्यम से निःशुल्क की जाएगी।