भारत ने टॉस जीता, बैटिंग में उतरी, कार्तिक बाहर, ऋषभ को मौका, अब तक 7 बार दोनों के बीच हो चुका मैच
भारत-जिम्बाब्वे के बीच हुए कुल टी20 मैचों की बात करें तो दोनों टीमें 7 बार एक-दूसरे के खिलाफ खेली हैं। इनमें भारत को 5 और जिम्बाब्वे को 2 बार जीत मिली है।
जनजागरुकता, खेल डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप का रोमांचक दौर जारी है। 42वां मुकाबला भारत और जिम्बाब्वे के बीच है। मेलबर्न में थोड़ी देर में मैच शुरू होगा। यह सुपर-12 राउंड का आखिरी मैच है। भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है।
भारत के 4 मैच में 6 अंक हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद सुपर-12 राउंड का समापन शीर्ष पर रहकर करेगी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।
पहले बल्लेबाजी का फैसला
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। उन्होंने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। दिनेश कार्तिक यह मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह ऋषभ पंत आज विकेटकीपिंग करते दिखेंगे। वहीं, जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इरविन ने दो बदलाव किए हैं। ल्यूक जोंगवे की जगह वेलिंगटन मसाकाद्जा और मिल्टन शुम्बा की जगह टोनी मुन्योन्गा खेल रहे हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा।
जिम्बाब्वे: वेस्ले मधेवेरे, क्रेग एर्विन (कप्तान), रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुंबा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, ब्रैड इवांस, वेलिंगटन मसाकाद्जा, टोनी मुन्योन्गा, क्लाइव मडांडे।
6 साल बाद टी20 में आमने-सामने दोनों टीमें
भारत और जिम्बाब्वे की टीम टी20 फॉर्मेट में छह साल बाद आमने-सामने होंगी। पिछली बार दोनों के बीच 22 जून 2016 को हरारे में मैच खेला गया था। तब भारतीय टीम रोमांचक मुकाबले में तीन रन से जीती थी। भारत-जिम्बाब्वे के बीच हुए कुल टी20 मैचों की बात करें तो दोनों टीमें सात बार एक-दूसरे के खिलाफ खेली हैं। इनमें भारत को पांच और जिम्बाब्वे को दो बार जीत मिली है। संयोग से सारे मुकाबले जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे में खेले गए हैं। ऐसे में पहली बार किसी दूसरे मैदान पर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।
भारत-जिम्बाब्वे के बीच हुए मैचों के नतीजे
साल जगह नतीजा
2010 हरारे भारत छह विकेट से जीता
2010 हरारे भारत सात विकेट से जीता
2015 हरारे भारत 54 रन से जीता
2015 हरारे जिम्बाब्वे 10 रन से जीता
2016 हरारे जिम्बाब्वे दो रन से जीता
2016 हरारे भारत 10 विकेट से जीता
2016 हरारे भारत तीन रन से जीता