Indian Under-19 टीम ने Australia को 120 रनों से मात दी..
दूसरे टेस्ट में भारतीय अंडर 19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 120 रनों से मात दी, जिससे भारत ने सीरीज 2-0 से जीत ली।
जनजागरुकता, खेल डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India-Australia) के बीच खेली गई दो मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज का बुधवार को समापन हो गया। दूसरे टेस्ट में भारतीय अंडर 19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 120 रनों से मात दी, जिससे भारत ने सीरीज 2-0 से जीत ली। चेन्नई में हुए इस मुकाबले में अनमोलजीत सिंह ने 9 और मोहम्मद एनान ने 7 विकेट चटकाए।
तीसरे दिन भारतीय कप्तान सोहम पटवर्धन (Indian captain Soham Patwardhan) की अगुवाई में टीम ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 277 रनों पर समेटा और दूसरी पारी में उन्हें 95 रनों पर आउट कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 142 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई थी, लेकिन चौथा विकेट 208 के स्कोर पर लीग यंग का गिरा, जिन्हें अनमोलजीत ने आउट किया। यंग ने 66 रन बनाए। कप्तान ऑलिवर पिक ने शतक जड़ा, लेकिन उन्हें भी अनमोलजीत ने बोल्ड कर दिया। पिक ने अपनी पारी में 16 चौके और एक छक्का लगाकर 117 रन बनाए। भारत की ओर से अनमोलजीत और मोहम्मद एनान ने 4-4 विकेट लिए, जबकि समर्थ नागराज को एक सफलता मिली।
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 215 रन से पिछड़ने के बाद फॉलोऑन खेलने को मजबूर हुआ। दूसरी पारी में उनकी शुरुआत खराब रही, जब रिले किंगसेल 24 के कुल स्कोर पर सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद साइमन बड्ज और स्टीवन होगन भी जल्दी पवेलियन लौट गए, जबकि हैरी होएकस्त्रा ने 20 रन बनाए। चार बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गए, और अंत में ऑस्ट्रेलिया की टीम 95 रन पर ढेर हो गई। भारत के लिए अनमोलजीत ने 5 और एनान ने 3 विकेट लिए, जबकि चेतन शर्मा ने एक विकेट लिया। अनमोलजीत को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।