अंतर राज्यीय ड्रग्स सप्लायर गिरफ्तार, खंगाले जा रहे हैं सप्लायरों के नेशनल लिंक

एसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल और एएसपी रायपुर सुखनंदन राठौर ने मीडिया को जानकारी दी कि काफी दिनों से पुलिस को निरंतर जानकारी मिल रही थी

अंतर राज्यीय ड्रग्स सप्लायर गिरफ्तार, खंगाले जा रहे हैं सप्लायरों के नेशनल लिंक
पुलिस की गिरफ्त में ड्रग सप्लायर।

रायपुर, जनजागरूकता। राजधानी में नशे के कारोबार को लेकर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। इसमें एक अंतर राज्यीय ड्रग्स सप्लायर को साथियों के साथ बीटीआई मैदान, शंकर नगर से पकड़ा है। पुलिस टीम पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने बताया कि ड्रग्स सप्लायरों को पहले बिलासपुर जिले में ड्रग बेचने के आरोप में पकड़ा जा चुका है। एसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल और एएसपी रायपुर सुखनंदन राठौर ने मीडिया को जानकारी दी कि काफी दिनों से पुलिस को निरंतर जानकारी मिल रही थी कि एक कार में तीन लोग बीटीआई मैदान शंकर नगर से नशे का कारोबार संचालित कर रहे हैं।

सूचना पर बदमाशों को दबोचने के लिए एक स्पेशल टीम तैयार की गई। उसके बाद घेराबंदी की गई। एक पुलिस जवान ग्राहक बनकर गया और इशारा मिलते ही पुलिस टीम ने सप्लायर सहित सहयोगियों को धर दबोचा। 

प्रेसवार्ता में पुलिस ने जानकारी दी कि दिल्ली के रहने वाला ड्रग सप्लायर आकाश भारद्वाज को पकड़ा है जो इसकी सप्लाई करता था। उन्होंने बताया कि ड्रग्स की मिली खेप को खपाने का काम सहयोगी सौरव अग्रवाल व गौरव सहगल करता है। 

बदमाशों के पास से कार सीजी 04 एल जेड 1100 को जप्त किया गया है, जिसमें कारोबार संचालित किया जा रहा था। जांच के दौरान 10 ग्राम ड्रग्स जप्त किया गया है। इसकी कीमत अंतर राज्यीय बाजार में 1 लाख रुपए आंकी गई है। 

पुलिस ने बताया कि दिल्ली का रहने वाला आकाश पहले भी बिलासपुर में नशे का सामान सप्लाई करने के आरोप में जेल जा चुका है। सभी आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धारा के तहत अपराध दर्ज कर छानबीन की जा रही है। अनुमान है कि इसकी गिरफ्त में और बदमाश आएंगे।