अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच- छत्तीसगढ़ के मैदान पर पहली बार दिखेगा विराट और रोहित के चौक्के-छक्के का रोमांच

पहली बार छत्तीसगढ़ में होने वाले वनडे मैच की टिकट 12 जनवरी से मिलना शुरू हो जाएगा, 21 को मुकाबला होगा।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच- छत्तीसगढ़ के मैदान पर पहली बार दिखेगा विराट और रोहित के चौक्के-छक्के का रोमांच

रायपुर, जनजागरुकता खेल डेस्क। पहली बार छत्तीसगढ़ के मैदान पर वनडे क्रिकेट मैच होने जा रहा है। इस दौरान प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों को पहली बार मास्टर ब्लास्टर विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या जैसे भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ियों का रोमांचक खेल देखने को मिलेगा। शहीद वीर नारायण स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला 21 जनवरी को होगा।

छत्तीसगढ़ की राजधानी में पहली बार इंडियन क्रिकेट टीम पहुंचेगी। न्यूजीलैंड के साथ इंटरनेशनल मैच होगा। इस दौरान प्रदेशवासी पहली बार भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ियों का सामने से दिदार करेंगे। उन्हें अपनी धरती पर खेलते हुए देखेंगे। इसी महीने होने वाले मैच के लिए टिकट बुकिंग अगले सप्ताह शुरू हो जाएगी। लोगों को पेटीएम के जरिए टिकट ऑनलाइन मिलेगा। 12 तारीख से इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी।

बीसीसीआई ने पहली बार सौंपी मेजबानी

बीसीसीआई ने छत्तीसगढ़ को पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी सौंपी है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहली बार इंडियन क्रिकेट टीम मैच खेलते पहुंचेंगे। ​राजधानी के वीर नारायण सिंह स्टेडियम को इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए तैयार किया जा रहा है। प्रदेश के क्रिकेट इतिहास में पहली बार प्रदेश काे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की मेजबानी के लायक समझा है। ये मुकाबला टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के बीच होना है।

स्टेडियम की लाइट बदली

मैच के लिए व्यवस्थाओं को दुरूस्त किया जा रहा है। क्रिकेट एसोसिएशन के साथ शासन-प्रशासन तैयारियों में लगा हुआ है। मैच के दौरान सभी एंट्री गेटों पर अग्निशमन और मेडिकल स्टाफ के साथ एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी। स्टेडियम की फ्लड लाइट्स में भी हेलोजन बल्ब की जगह एलईडी लगा दी गई है। मैच के दौरान स्टेडियम परिसर के आसपास पार्किंग व्यवस्था रहेगी। पार्किंग स्थलों पर पर्याप्त लाइट आदि के साथ सुरक्षा के इंतजाम, स्टेडियम परिसर में सफाई व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में सफाई मित्र और अन्य जरूरी मशीन तथा उपकरणों की व्यवस्था की जाएगी।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यहां हुए मैच

छत्तीसगढ़ के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ने 2013 में आईपीएल के 2 मैच की मेजबानी की थी। 2014 में यहां टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी के मैच हुए। 2015 में दूसरी बार आईपीएल खेला गया। 2016 से लगातार रणजी ट्रॉफी के मैच, सैय्यद मुस्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के मैच खेले जाते रहे हैं। पिछले 2 साल से यहां रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज के मैच भी आयोजित हो रहे हैं।

janjaagrukta.com