करोड़ के लालच में फंस गया तस्कर

हाथी दांत को मोटे दामों में दांत बेचना चाहते तस्कर

करोड़ के लालच में फंस गया तस्कर
करोड़ के लालच में फंस गया तस्कर

उत्तराखंड,जनजागरूकता डेस्क। उत्तराखंड एसटीएफ(Uttarakhand STAF) और यूपी एसटीएफ(UP SATF) की संयुक्त कार्रवाई में बरेली से हाथी दांत के साथ तीन वन्यजीव तस्कर को पकड़ा गया है। जानकारी के मुताबिक यह मोटे दामों में दांत बेचना चाहते थे। हाथी दांत बिकवाने की जिम्मेदारी, गिरफ्तार सेवादार ने ली थी।उसी के चलते इस मामले की डील हुई थी। इसकी भनक एसटीएफ(STAF) को लग गई । तब से यूपी एसटीएफ(UP STAF) हाथी के शिकार वाले क्षेत्र को तस्दीक करने में जुटी है।

बतादे, मंगलवार को उत्तराखंड और यूपी एसटीएफ(UP STAF) ने बरेली के सीबीगंज क्षेत्र से दो हाथी दांतों के साथ तीन वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया था। तस्करों में आदित्य विक्रम(Aditya Vikram) निवासी मां वैष्णो कुंज, ग्रीन पार्क, थाना बारादरी, बरेली, नत्था सिंह(Natha Singh) निवासी गंगा बेहड़ फॉर्म, थाना मिगहसन जिला लखीमपुर खीरी व हाल निवासी नानकमत्ता गुरुद्वारा, थाना नानकमत्ता और करण सिंह(Karan Singh) निवासी, गली नंबर 1 मकान नंबर 3 थाना बारादरी बरेली शामिल थे।

दरअसल, गिरफ्तार नत्था सिंह(Natha Singh) नानकमत्ता गुरुद्वारे का सेवादार था। सूत्रों के अनुसार नत्था सिंह(Natha Singh) कुछ समय पहले ही आदित्य(Aditya) और करण(Karan) से मिला था। उसने हाथी दांत का सौदा करोड़ों में कराने की जिम्मेदारी ली थी। इसके लिए 50 लाख से अधिक की डील हो चुकी थी, लेकिन उनका लालच करोड़ तक पहुंच गया था। जिसके बाद हाथी दांत शाहजहांपुर से लाने की बात सामने आई इसके दौरान नत्था सिंह के जरिए दूसरा ग्राहक बरेली में खोजा गया था। इसी बीच एसटीएफ को इसकी भनक लग गई थी और टीम अभियुक्तों के पीछे लगाई थी।janjaagrukta.com