Israel: इस्राइली सेना ने उत्तरी बेरूत में किया हवाई हमला, 20 की मौत..

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुष्टि की है कि हमला उत्तरी बेरूत के आलमात गांव में हुआ, जिसमें 20 लोग मारे गए और छह अन्य घायल हुए हैं।

Israel: इस्राइली सेना ने उत्तरी बेरूत में किया हवाई हमला, 20 की मौत..
Israeli army carried out air strike in North Beirut, 20 killed..

जनजागरुकता डेस्क। पश्चिम एशिया (West Asia) के इस्राइली सेना (Israeli Army) ने रविवार को लेबनान (Lebanon) की राजधानी बेरूत (Beirut) के उत्तरी इलाके पर हवाई हमले (air attack) किए। इन हमलों में दो दर्जन से अधिक लोगों की जान चली गई। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुष्टि की है कि हमला उत्तरी बेरूत के आलमात गांव में हुआ, जिसमें 20 लोग मारे गए और छह अन्य घायल हुए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस क्षेत्र में हमले हुए हैं, वहां हिजबुल्ला का बड़ा प्रभाव है। फिलहाल, इस्राइल की तरफ से इन हमलों को लेकर कोई बयान नहीं दिया गया है।

बता दे कि इससे पहले, शनिवार को इस्राइल ने गाजा के उत्तरी इलाके जबालिया में एक शरणार्थी शिविर पर हवाई हमला किया था, जिसमें 17 लोगों की मौत हुई। गाजा सिटी के अल-अहली अस्पताल के निदेशक डॉक्टर फादल नइम ने बताया कि मारे गए लोगों में नौ महिलाएं भी शामिल थीं। उन्होंने यह भी कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि बचाव कार्य अभी जारी हैं। इस्राइल ने दावा किया कि उसने जबालिया में एक ऐसे स्थान को निशाना बनाया था, जहां 'आतंकवादी' सक्रिय थे, लेकिन इसके सबूत प्रस्तुत नहीं किए।

janjaagrukta.com