JK Election : विधानसभा की 24 सीटों पर Voting कल..

प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इस चरण में 219 उम्मीदवार मैदान में हैं. बीजेपी 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

JK Election :  विधानसभा की 24 सीटों पर Voting कल..
"JK Election: Voting on 24 assembly seats tomorrow.."

जम्मू-कश्मीर, जनजागरुकता डेस्क। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) विधानसभा (Assembly) चुनाव के लिए पहले चरण का प्रचार थम गया है. अब 18 सितंबर को केंद्र शासित प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इस चरण में 219 उम्मीदवार मैदान में हैं. बीजेपी 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के सूचना विभाग के अनुसार, कश्मीर संभाग में 16 निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं. इसमें पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनपोरा, शोपियां, डीएच पोरा, कुलगाम, देवसर, डूरू, कोकरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा, शांगस-अनंतनाग पूर्व और पहलगाम है. वहीं, जम्मू संभाग में,आठ निर्वाचन क्षेत्रों को कवर करेंगे. जिसमें इंदरवाल, किश्तवाड़, पद्दर-नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन और बनिहाल में मतदान होंगे.

janjaagrukta.com