विधानसभा चुनाव : छत्तीसगढ़ की फोर्स जाएगी गुजरात, 6 अधिकारी समेत 1500 जवान सुरक्षा में होंगे तैनात

गुजरात चुनाव को लेकर पीएचक्यू ने जारी किए आदेश, सशस्त्र बल सीएएफ की 10 बटालियन की 15 कंपनियों को जिम्मेदारी दी गई है।

विधानसभा चुनाव : छत्तीसगढ़ की फोर्स जाएगी गुजरात, 6 अधिकारी समेत 1500 जवान सुरक्षा में होंगे तैनात

रायपुर, जनजागरुकता। गुजरात राज्य के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ पुलिस के 1500 जवानों की तैनाती की जाएगी। वहीं सुरक्षा का जिम्मा सम्हालने के लिए 2 आईपीएस समेत कुल 6 अधिकारियों की जिम्मेवारी सौंपी गई है। जो ऑब्जर्वर का कार्य करेंगे। केन्द्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल सीएएफ की 10 बटालियन की 15 कंपनियों की पूरे गुजरात राज्य के विधानसभा क्षेत्रों में तैनाती की जाएगी।

पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर से जारी आदेश में बताया गया है कि इसमें भारतीय पुलिस सेवा के अजातशत्रु बहादुर सिंह, नीरज चंद्राकर, राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी जेआर ठाकुर, संतोष महतो, छसबल राजेश अग्रवाल व आरपी प्रधान के साथ 1500 जवानों की 10 बटालियनों को यह दायित्व सौंपा गया है। 

बता दें कि गुजरात राज्य विधानसभा की 182 सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव होंगे।इसमें 1 दिसंबर व 5 दिसंबर को मतदान डाले जाएंगे और मतों की गणना 8 दिसंबर को की जाएगी। इसी दिन छतीसगढ़ राज्य के भानुप्रतापपुर विधानसभा उप चुनाव के परिणाम के साथ हिमाचल राज्य के चुनाव परिणाम भी घोषित किए जाएंगे।

janjaagrukta.com