हिंदुओं के खिलाफ हो रही आगजनी और हिंसा पर कंगना रनौत और प्रीति जिंटा का फूटा गुस्सा..
बांग्लादेश में हिंसा, विरोध प्रदर्शन और अराजकता से हालात अस्थिर है. हालात बेकाबू होकर इतने बिगड़ गए कि देश की कमान संभालने वाली शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा।
जनजागरुकता, एंटरटेनमेंट डेस्क। बांग्लादेश में हिंसा, विरोध प्रदर्शन और अराजकता से हालात अस्थिर है. हालात बेकाबू होकर इतने बिगड़ गए कि देश की कमान संभालने वाली शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा। इस माहौल को देखते हुए पहले कंगना रनौत ने और फिर प्रीति जिंटा ने दुख जताया।
प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर कर बांग्लादेश में बनी नई सरकार से हिंसा को रोकने और लोगों को बचाने की अपील की है। प्रीति जिंटा ने लिखा कि, ”उम्मीद करती हूं कि नई सरकार हिंसा को रोकने की कोशिश करेगी और अपने लोगों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाएगी. इस आगजनी, अराजकता और कठिन समय का सामना कर रहे लोगों के लिए संवेदनाएं और प्रार्थना कर रही हूं.” उन्होंने अपने ट्वीट में हैशटैग सेव बांग्लादेशी हिंदुज भी लिखा.
वही इससे पहले अभिनेत्री कंगना रनौत पोस्ट शेयर कर लोगों से महाभारत और रामायण का जिक्र करते हुए लोगों से हथियार उठाकर अपनी रक्षा खुद करने की अपील की।