फिल्म आदिपुरुष को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत तेज, बैन लगाने कई जगह प्रदर्शन
सीएम बघेल के बाद रमन सिंह ने भी फिल्म पर आपत्ति जताई।
रायपुर/मनेन्द्रगढ़, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ में फिल्म आदिपुरुष को लेकर सीएम भूपेश बघेल की टिप्पणी के बाद प्रदेश की राजनीति गरमाई गई है। भाजपा-कांग्रेस के नेता इस फिल्म को लेकर एक-दूसरे पर शब्दभेदी बाण चला रहे है। कांग्रेस आदिपुरुष फिल्म का तो विरोध कर रही है बल्कि छत्तीसगढ़ में बैन लगाने की बात भी कह रहे है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष इस फिल्म का समर्थन किया है वहीं भाजपा के केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने आदिपुरुष फिल्म को प्रदेश में बैन लगाने के लिए सीएम भूपेश बघेल को बकायदा पत्र लिखा है। कहा जाए तो भाजपा इस फिल्म को लेकर दुविधा में है कि समर्थन करें या विरोध।चाहे जो भी हो फिल्म आदिपुरुष हिट ही नहीं हुई है बल्कि पहले दिन ही 150 करोड़ की कमाई की है।
पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी आपत्ति जताई
छत्तीसगढ़ में शनिवार को फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि फिल्म सनातन के खिलाफ है। इस फिल्म को बैन करने की मांग की गई है। सीएम ने भी फिल्म पर टिप्पणी की थी। राज्य के सीएम भूपेश बघेल के बाद अब भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि श्रीराम जन जन में राम बसे है। उनके व्यक्तित्व व आदर्श को तोड़ मरोड़ कर दिखाएं यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
केन्द्रीय मंत्री रेणुका ने फिल्म पर बैन लगाने सीएम को लिखा पत्र
इस मामले में जहां कांग्रेस भाजपा को घेरने में लगी हुई है। वहीं भाजपा के कई नेता भी इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं। कुछ खुलकर विरोध कर रहे हैं, तो कुछ दबी जुबान से। इसी बीच केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल को ट्वीट करते हुए फिल्म पर बैन लगाने की बात कही है। इस संबंध में उन्होने लगातार दो ट्वीट किए हैं। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 'फिल्म आदिपुरुष, जो रामायण पर आधारित है। जिसमें हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम, माता जानकी, वीर हनुमान एवं अन्य चरित्रों का फिल्मांकन जिस तरीके से किया गया है। पात्रों के मुंह से जिस प्रकार से भद्दे डायलॉग्स बोले गये हैं इससे करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।'
कांग्रेस प्रवक्ता ने भाजपा अध्यक्ष को घेरा
दूसरी ओर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने इस फिल्म को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को घेरा है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने विवादित फिल्म "आदिपुरुष" के समर्थन में अपने विरोध वाले पोस्ट को डिलीट किया? उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि फिल्म में डायलॉग देने वाला मनोज मुंतशिर पीएम मोदी और भाजपा का परम चटुकार है।
आदिपुरुष' फिल्म पर राष्ट्रव्यापी प्रतिबंध लगाने की मांग
छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। शनिवार को 'आदिपुरुष' फिल्म पर राष्ट्रव्यापी प्रतिबंध लगाने की मांग की गई। प्रदर्शन करने वालों ने इसे सनातन धर्म के खिलाफ षड्यंत्र बताया। प्रदर्शनकारियों ने मनेन्द्रगढ़ में फिल्म का प्रदर्शन कर रहे थियेटर के बाहर एकत्र होकर भी विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि देशभर में आदिपुरुष फिल्म के डॉयलाग को लेकर देशभर में अलोचना हो रही है। फिल्म के खिलाफ कई जगह प्रदर्शन हो रहे हैं।
'कोरिया साहित्य एवं कला मंच' ने विरोध में किया प्रदर्शन
'कोरिया साहित्य एवं कला मंच' की सदस्य आदिपुरुष फिल्म के विरोध में प्रदर्शन किया। अनामिका चक्रवर्ती ने कहा कि विरोध शांतिपूर्ण था। कोरिया साहित्य एवं कला मंच के सदस्य नवगठित मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ कस्बे स्थित एस तीन कॉम्प्लेक्स पहुंचे और फिल्म के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की। चक्रवर्ती ने कहा ''आदिपुरुष फिल्म को नाम के आधार पर अस्वीकार कर देना चाहिए। यह (फिल्म) रामायण पर आधारित है और राम आदिपुरुष नहीं मर्यादा पुरुषोत्तम थे। इस फिल्म से समाज में बहुत गलत संदेश जा रहा है। यह हमारी युवा पीढ़ी को गुमराह करने का तरीका है।''