SSC CGL टियर 1 आंसर-की से जानें कैसे calculated होगा स्कोर, आपत्ति दर्ज कराने की last date आज..

बताया गया कि, सएससी सीजीएल (ssc cgl) टियर 1 की आपत्ति विंडो में शिकायत दर्ज कराने की आज 08 अक्टूबर, 2024 को अंतिम दिन हैं। बता दें आज आपत्ति विंडो बंद करने के बाद फिर इसकी समीक्षा की जाएगी।

SSC CGL टियर 1 आंसर-की से जानें कैसे calculated होगा स्कोर, आपत्ति दर्ज कराने की last date आज..
आपत्ति दर्ज कराने की last date आज..

जनजागरूकता, एजुकेशन डेस्क। एसएससी सीजीएल (ssc cgl) टियर वन एग्जाम रिजल्ट जल्द ही जारी किए जाएगा। एसएससी सीजीएल (ssc cgl) टियर 1 की आपत्ति विंडो में शिकायत दर्ज कराने की आज 08 अक्टूबर, 2024 को अंतिम दिन हैं। बता दें आज आपत्ति विंडो बंद करने के बाद फिर इसकी समीक्षा की जाएगी। 

बताया गया कि, कर्मचारी चयन आयोग आगामी कुछ दिनों में ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर नतीजो का एलान कर देगा। फिलहाल, आयोग की ओर से प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्तियां मांगी जा रही है। कैंडिडेट्स आज, 08 अक्टूबर, 2024 तक उत्तरकुंजी पर अपनी चुनौती दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर जाकर लॉगइन करना होगा। 

बता दें एसएससी सीजीएल टियर 1 की आपत्ति विंडो आज बंद करने के बाद फिर इसकी समीक्षा करेगा। एक्सपर्ट पैनल की ओर से ऑब्जेक्शन का एग्जामिन कराने के बाद फाइनल आंसर-की और परिणामों की घोषणा करेगा। वहीं जो कैंडिडेट्स टियर I एग्जाम पास कर लेंगे उन्हें वे टियर II परीक्षा में शामिल होना होगा। इस परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं।

janjaagrukta.com