सप्लीमेंट्री एग्जाम फार्म भरने की आखिरी तारीख आज

बताया जा रहा कि, छत्‍तीसगढ़ में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की ओर से पूरक परीक्षा 21 अगस्त से शुरू होगी। जिसके लिए आज सोमवार 5 अगस्त फार्म भरने की आखिरी तारीख है।

सप्लीमेंट्री एग्जाम फार्म भरने की आखिरी तारीख आज

रायपुर, जनजागरुकता। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की ओर से पूरक परीक्षा 21 अगस्त से शुरू होगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। विलंब शुल्क के साथ आज सोमवार 5 अगस्त फार्म भरने की आखिरी तारीख है। बताया जा रहा कि, सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए बीए, बीए क्लासिक्स, बीकॉम की फीस 820 रुपए है। बीएससी, बीएससी (होमसाइंस) 1075, बीसीए 1075, बीपीई 1120 और शास्त्री के लिए 785 रुपए है। विलंब शुल्क के साथ इसमें वृद्धि हो सकती है। बीए, बीकॉम, बीएससी, बीसीए समेत अन्य की पूरक परीक्षा के लिए करीब 15 हजार छात्रों को पात्रता मिली है।

बता दें पूरक परीक्षा की समय-सारणी के अनुसार बीए व बीए क्लासिक्स की परीक्षा 21 अगस्त से 3 सितंबर तक होगी। बीकॉम फर्स्ट, सेकंड व थर्ड ईयर की परीक्षा 21 अगस्त से 13 सितंबर तक। बीएससी की परीक्षा 21 अगस्त से 3 सितंबर, बीएससी होमसाइंस 21 अगस्त से 31 अगस्त, बीसीए की परीक्षा 21 अगस्त से 13 सितंबर तक होगी। शास्त्री (तीन वर्षीय पाठ्यक्रम) की परीक्षा 21 अगस्त से 13 सितंबर, इसी तरह बीपीई का सप्लीमेंट्री एग्जाम 21 अगस्त से 11 सितंबर तक होगा। रविवि की अधिकृत वेबसाइट पर समय-सारणी जारी की गई है।

janjaagrukta.com