चाइनीज सिनेमा का जादू, Global Box ऑफिस पर बना अद्भुत रिकॉर्ड

उसमें से 216 मिलियन डॉलर की कमाई केवल चीन से आई थी। चाइनीज फिल्म मार्किट 'दंगल' के लिए भी सबसे बड़ी मार्किट साबित हुई थी।

चाइनीज सिनेमा का जादू, Global Box ऑफिस पर बना अद्भुत रिकॉर्ड
चाइनीज सिनेमा का जादू, Global Box ऑफिस पर बना अद्भुत रिकॉर्ड

जनजागरुकता डेस्क। चाइनीज फिल्म 'Ne Zha 2' ना सिर्फ इंटरनेशनल जनता को इम्प्रेस कर रही है, बल्कि ग्लोबल बॉक्स ऑफिस मार्किट में इस फिल्म ने एक अद्भुत रिकॉर्ड बना दिया है। ये फिल्म एक चाइनीज माइथोलॉजिकल कहानी पर आधारित है, जिसमें एक असुर बच्चा ब्रह्मांड की व्यवस्था को बिगाड़ रहे एक देवता से लड़ता है और एक हीरो का दर्जा पाता है.

दिलचस्प बात ये है कि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'दंगल' के सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बनने में भी चीन का बड़ा रोल है। आमिर खान की फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर जो 340 मिलियन डॉलर का बिजनेस किया है, उसमें से 216 मिलियन डॉलर की कमाई केवल चीन से आई थी। चाइनीज फिल्म मार्किट 'दंगल' के लिए भी सबसे बड़ी मार्किट साबित हुई थी। janjaagrukta.com