मशहूर अभिनेत्री Rashi Khanna का आज 34वां जन्मदिन, ऐक्ट्रेस नहीं IAS officer बनना चाहती थी..

बता दें मशहूर अभिनेत्री राशि खन्ना (Rashi Khanna) आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। इतना ही नहीं राशि खन्ना (Rashi Khanna) आईएएस अधिकारी (IAS officer) बनना चाहती थीं।

मशहूर अभिनेत्री Rashi Khanna का आज 34वां जन्मदिन, ऐक्ट्रेस नहीं IAS officer बनना चाहती थी..
ऐक्ट्रेस नहीं IAS officer बनना चाहती थी..

जनजागरूकता, एंटरटेनमेंट डेस्क। साउथ (South) की मशहूर अभिनेत्री राशि खन्ना (Rashi Khanna) आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। राशि खन्ना (Rashi Khanna) एक जानी-पहचानी भारतीय अभिनेत्री हैं, जिन्होंने साउथ (South) के अलाव कई बॉलीवुड (Bollywood) फिल्मों में भी काम किया है। हाल में ही राशि खन्ना (Rashi Khanna) विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) के साथ फिल्म द साबरमती रिपोर्ट(The Sabarmati Report) में नजर आई हैं। अभिनेत्री राशि खन्ना (Rashi Khanna) का अभिनय के अलावा सामाजिक कार्यों में काफी रूचि रखती हैं। हाल में ही राशि खन्ना (Rashi Khanna) स्कूली बच्चों के साथ अपने जन्मदिन से पहले पौधारोपण करती दिखी हैं। राशि खन्ना (Rashi Khanna) पढ़ने में काफी अच्छी थीं। इतना ही नहीं राशि खन्ना (Rashi Khanna) आईएएस अधिकारी (IAS officer) बनना चाहती थीं। राशि खन्ना की हिंदी, तेलुगु और तमिल इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान है। उन्होंने तीनों इंडस्ट्री में शानदार काम किया है।

बताया जा रहा कि, राशि खन्ना (Rashi Khanna) का जन्म 30 नवंबर 1990 को दिल्ली में हुआ। अभिनेत्री राशि खन्ना (Rashi Khanna) ने अपनी स्कूली शिक्षा भी दिल्ली से ही पूरी की है। स्कूल और कॉलेज के दिनों तक राशि पढ़ाई में पहला आया करती थीं और अभिनय दूर-दूर तक उनके दिमाग में नहीं था। वह जैसे-जैसे बड़ी हुईं, तो उनमें आईएएस अधिकारी (IAS officer) बनने की चाहत जन्म लेने लगी। अब राशि खन्ना (Rashi Khanna) बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में तहलका मचा रही हैं।

राशि खन्ना (Rashi Khanna) की सुपरहिट फिल्में

'बंगाल टाइगर', 'सुप्रीम', 'जय लावा कुसा', 'थोली प्रेमा', 'इमाइक्का नोडिगल', 'वेंकी मामा', 'प्रति रोजु पंडागे', 'थिरुचित्राम्बलम', और 'सरदार' जैसी शानदार फिल्मों से दुनिया भर में अपनी खास पहचान बना चुकी राशि खन्ना ने कई सीरीज में भी काम किया है। उन्होंने वेब सीरीज 'रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस' (2022) और 'फर्ज़ी' (2023) में अभिनय किया है।

janjaagrukta.com