बिग बी अमिताभ बच्चन ट्रैफिक में फंसे, बाइक सवार ने दी लिफ्ट

ट्रैफिक से बचने के लिए एक्टर अमिताभ बच्चन ने एक अनजान शख्स की मदद ली, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है।

बिग बी अमिताभ बच्चन ट्रैफिक में फंसे, बाइक सवार ने दी लिफ्ट

जनजागरुकता, इंटरटेनमेंट डेस्क। 80 की उम्र और शानदार सक्रियता के साथ जीवन की दौड़ में आज भी परफॉर्म कर रहे सूपर स्टार, बॉलीवुड एक्टर, बिग बी अमिताभ बच्चन का नाम सुनते ही फेंस उत्साह से भर उठते हैं। अब भी वे करियर में फिल्मों में बेहद अनुशासित और एक्टिव हैं। 

इस उम्र में भी महानायक अमिताभ बच्चन एक्टिंग के प्रति पूरा ध्यान रखते हैं। लोगों को उनकी लगन देखकर हैरान रह जाते हैं। साथ ही वे सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं। वे पोस्ट से लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ साझा करते दिखते हैं। 

खूब वायरल हो रहा

ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है। बिग बी अमिताभ बच्चन का एक पोस्ट इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वे वक्त पर अनजान सख्त से मिली सहायता पर आभार जता रहे हैं।

फैन से लिफ्ट मांगी

बता दें कि मुंबई की हैवी ट्रैफिक से बचने के लिए और शूटिंग सेट पर निर्धारित समय पर पहुंचने के लिए अमिताभ बच्चन ने एक फैन से लिफ्ट मांगी। इस मामले को बिग बी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है।

इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो पोस्ट

घटना अऩुसार सूपर स्टार अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो पोस्ट किया है, जिसमें बिग बी एक शख्स के साथ बाइक पर बैठे दिख रहे हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि बच्चन साहब एक अनजान शख्स के पीछे बैठे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्टर ने बताया, "इस राइड के लिए धन्यवाद भाई। 

धन्यवाद येलो टी-शर्ट..

मैं आपको नहीं जानता लेकिन आपने मेरी बात मानी और मुझे काम के लोकेशन पर समय से पहुंचा दिया। इस ट्रैफिक जाम से बचाने के लिए धन्यवाद येलो टी-शर्ट और शॉर्ट्स के मालिक।"

janjaagrukta.com