महाराष्ट्र के राज्यपाल बैस रायपुर में, सुबह आक्सीजोन पार्क देखने पहुंचे
राज्यपाल के पार्क भ्रमण के दौरान महापौर एजाज ढेबर, विधायक कुलदीप जुनेजा व निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी मौजूद रहे।
रायपुर, जनजागरुकता। महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस रायपुर प्रवास पर हैं। बैस बुधवार सुबह मार्निंग वाक पर आक्सीजोन पार्क पहुंचे। इसकी खबर मिलते ही नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर, कांग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा, कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी, पार्षद आकाश तिवारी, सुरेश चन्नावर भी पहुंचे गए। राज्यपाल बैस ने निरीक्षण के दौरान कहा कि आजकल हर किसी में हेल्थ अवेयरनेस बढ़ा है।
बैस ने कहा लोगों के वाकिंग, जॉगिंग करने कोई ऐसी जगह नहीं थी जहां सुकुन के दो पल बिताकर टहल सकें। लेकिन इस आक्सीजोन के बनने से लोगों ने राहत की सांस ली है। सुबह-शाम यहां पर भ्रमण कर लोग आनंद की अनुभूति करते हैं।
आक्सीजोन एक अच्छा उद्यान, इसे व्यवस्थित करने की जरुरत
राज्यपाल रमेश बैस ने बताया कि मंगलवार को हम मुंबई से पहुंचे। उसके बाद अपनी घर की छत पर गए थे। तब मैंने देखा कि इसे व्यवस्थित करने की जरूरत है, सफाई की जरूरत है। जो अनुपयोगी छोटे-छोटे झाड़ हैं, बड़े झाड़ जिसकी डंगाल आड़ा-तिरछा हो गया है उसको अगर ठीक कर देंगे, तो एक अच्छा गार्डन हो जाएगा। अभी समय है। इसकी कटिंग हो जाएगी तो बरसात में झाड़ में नए पत्ते आ जाएंगे। एक अच्छा सा गार्डन हो जाएगा। आक्सीजोन पार्क एक अच्छा उद्यान है। इसे व्यवस्थित और सफाई की जरुरत है।