Bhilai Steel Plant में बड़ा हादसा, एक श्रमिक की मौत

बताया गया कि, भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के एसएमएस 3 में गुरुवार की सुबह दो क्रेन के आपस में टकराने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई।

Bhilai Steel Plant में बड़ा हादसा, एक श्रमिक की मौत
"Major accident in Bhilai Steel Plant, one worker died."

भिलाई, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के भिलाई (Bhilai) जिले में भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के एसएमएस 3 में गुरुवार की सुबह दो क्रेन के आपस में टकराने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई। घटना से फैक्ट्री में हडकंप मच गया। घटना की जानकारी विभागीय अधिकारियों को मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम पहुंची और मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई। 

 

जानकारी के अनुसार, यह घटना भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के एसएमएस (SMS) 3 की हैं। बताया गया कि, गुरुवार की सुबह करीब 10:00 बजे क्रेन क्रमांक 31 ने क्रेन क्रमांक 29 दो क्रेन के आपस में टकराने से बड़ा हादसा हो गया। घटना से फैक्ट्री में हडकंप मच गया। जिससे क्रेन क्रमांक 29 का स्टॉपर टूट गया। यह इंस्टा पर करीब 150 किलो वजनी था। जो नीचे खड़े ठेका श्रमिक बसंत कुमार कुर्रे (Basant Kumar Kurre) पर जा गिरा। हादसे की चपेट में आने से एक ठेका श्रमिक बसंत कुमार कुर्रे (Basant Kumar Kurre) की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे से बीएसपी प्रबंधन में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी विभागीय अधिकारियों को मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम पहुंची और मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई। 

दुर्घटना स्थल को सील कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

janjaagrukta.com