Paris Olympics में मेडल विजेता भारतीय एथलीट के साथ शर्मनाक बर्ताव, इकोनमी क्लास में कर रहे सफर..

बीसीसीआई एक प्राइवेट संस्था होने के बाद भी अपने प्लेयर्स को बिजनेस क्लास की यात्रा कराती है और ओलंपिक में मेडल लाने वाले प्लेयर्स के पीछे देश की पूरी सरकार खड़ी होने के बाद भी ट्रेवल इकोनमी क्लास का मिल रहा है, इस शर्मनाक प्रथा को बदलना होगा।

Paris Olympics में मेडल विजेता भारतीय एथलीट के साथ शर्मनाक बर्ताव, इकोनमी क्लास में कर रहे सफर..
file photo

जनजागरुकता, खेल डेस्क। भारत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में छह पदक जीते, जिसमें एक रजत और पांच कांस्य शामिल है। जिससे मेडल की ख़ुशी में पूरा देश झूम रहा था और हर कोई इन एथलीटों की तारीफ कर रहा था। अब भी एयरपोर्ट पर आते ही इन एथलीटों का स्वागत किया जा रहा है। इस दौरान एक शर्मनाक घटना देखने को मिला। जिसकी बात कोई नहीं कर रहा है। 

हाल ही में हॉकी टीम का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें टीम एयर इंडिया की फ्लाईट से इंडिया आ रही थी और इनकोमी क्लास की टिकट से ही प्लेयर्स आए थे। हॉकी प्लेयर्स अमित रोहिदास और श्रीजेश आज ही इकोनमी क्लास से आये हैं। इस दौरान भारत आने के बाद मेडल विजेताओं से केन्द्रीय मंत्री मुलाकातें कर रहे हैं, उनको माला पहना रहे हैं और मीडिया के सामने आकर गुणगान कर रहे हैं लेकिन व्यवस्थाओं के नाम पर कोई ध्यान नहीं है।

बीसीसीआई एक प्राइवेट संस्था होने के बाद भी अपने प्लेयर्स को बिजनेस क्लास की यात्रा कराती है और ओलंपिक में मेडल लाने वाले प्लेयर्स के पीछे देश की पूरी सरकार खड़ी होने के बाद भी ट्रेवल इकोनमी क्लास का मिल रहा है, इस शर्मनाक प्रथा को बदलना होगा।

janjaagrukta.com