उग्रवादियों ने खाना ले जा रहे ट्रक पर किया हमला..
पुलिस टीम अब अपराधियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए अभियान चला रही है।
जनजागरुकता डेस्क। असम (Assam) के सिलचर (Silchar) से इंफाल की ओर खाने-पीने का सामान लेकर जा रहे एक ट्रक को बुधवार सुबह संदिग्ध उग्रवादियों ने आग के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक, यह घटना जिरीबाम से लगभग 30 किलोमीटर दूर तामेंगलोंग के तौसेम थाना क्षेत्र में हुई। नेशनल हाईवे 37 पर कई ट्रक जरूरी सामान लेकर इंफाल की तरफ बढ़ रहे थे, तभी जब लहंगनोम और ओल्ड केफुंडई गांव के बीच कुछ हथियारबंद लोगों ने फायरिंग कर ट्रकों को रोकने की कोशिश की और फिर एक ट्रक को आग लगा दी।
तामेंगलोंग जिला पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना बुधवार सुबह करीब 6 बजे की है। उस समय चावल, प्याज और आलू जैसे जरूरी सामान से लदे करीब 8 ट्रक जिरीबाम से होते हुए नोनी की ओर जा रहे थे। तभी अज्ञात उग्रवादियों ने अचानक फायरिंग कर वाहनों को रोक लिया और एक ट्रक में आग लगा दी, जबकि बाकी ट्रक किसी तरह सुरक्षित निकल गए। पुलिस टीम अब अपराधियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए अभियान चला रही है।