Mission Impossible 8: आज ‘मिशन इंपॉसिबल’ का ट्रेलर रिलीज, रोमांच से हैं भरपूर..

बता दें हॉलीवुड (Hollywood ) फिल्म ‘मिशन इंपॉसिबल’ - द फाइनल रेकनिंग' का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है। यह फिल्म 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी।

Mission Impossible 8: आज ‘मिशन इंपॉसिबल’ का ट्रेलर रिलीज, रोमांच से हैं भरपूर..
रोमांच से हैं भरपूर..

जनजागरूकता, एंटरटेनमेंट डेस्क। हॉलीवुड (Hollywood ) सुपरस्टार टॉम क्रूज (Tom Cruise) की आईकॉनिक फ्रेंचाइजी ‘मिशन इंपॉसिबल’ (Mission Impossible) दुनियाभर की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्म है। बता दें कि टॉम क्रूज (Tom Cruise) की फेमस 'मिशन इम्पॉसिबल' (Mission Impossible) फिल्म की 8वीं सीरीज 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' आखिरी पार्ट का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है। वहीं टॉम क्रूज (Tom Cruise) के फैंस को उनकी फिल्मों का इंतजार बेसब्री से रहता है। एक्टर टॉम क्रूज (Tom Cruise) की दमदार और जबरदस्त एक्शन और स्टंट की दुनिया दीवानी है। ऐसे में एथन हंट यानी टॉम क्रूज एक बार फिर जबरदस्त एक्शन से दुनिया को बचाते हुए नजर आएंगे। 

बताया जा रहा कि, हॉलीवुड (Hollywood ) फिल्म ‘मिशन इंपॉसिबल’ - द फाइनल रेकनिंग' का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है। साथ ही टॉम क्रूज की फेमस 'मिशन इम्पॉसिबल' (Mission Impossible) फिल्म की 8वीं सीरीज 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी। टॉम क्रूज (Tom Cruise) के फैंस को उनकी फिल्मों का इंतजार बेसब्री से रहता है। खासकर, टॉम क्रूज (Tom Cruise) को पॉपुलर एक्शन फ्रेंचाइजी 'मिशन इंपॉसिबल' (Mission Impossible) के लिए जाना जाता है। फिल्म के हर पार्ट में एक्टर टॉम क्रूज (Tom Cruise) का नया रूप और हैरतअंगेज स्टंट देखने को मिलता है जो हमेशा के लिए यादगार बन जाता है। वहीं यह फिल्म इस फ्रेंचाइजी का आखिरी पार्ट होगा।   

मिशन इंपोसिबल 8 का ट्रेलर-

‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ का ट्रेलर रोमांच से भरपूर है। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में साल 1996 में आई ब्रायन डी पाल्मा की निर्देशित फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल’ के फुटेज भी नजर आए हैं, जहां से इस कहानी की शुरुआत हुई थी. इसके बाद दर्शकों के पसंदीदा एथन हंट यानी टॉम क्रूज कहते हैं कि, ‘हमारी लाइफ किसी एक एक्शन से नहीं आंका जा सकता बल्कि हमारी जिंदगी हमारे कुछ फैसलों का समूह है. आप जो भी थे, आपने जो भी किया, उसी का नतीजा है ये. जब हालात बुरी तरह खिलाफ हों, तब मिशन उसी को मिलता है, अगर वो कुबूल करे तो।’

janjaagrukta.com