NIA ने राज्य में 12 जगहों पर मारे ताबड़तोड़ छापे..
पश्चिम बंगाल के में मंगलवार को एक साथ 12 जगहों पर छापेमारी की गई। कई जिलों में एक साथ मारे गए छापे के दौरान कई नक्सली दस्तावेज जब्त किए गए।
नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सुरक्षा बलों ने नक्सली नेटवर्क फैलाने की साजिश का पर्दाफाश किया है। पश्चिम बंगाल के में मंगलवार को एक साथ 12 जगहों पर छापेमारी की गई। कई जिलों में एक साथ मारे गए छापे के दौरान कई नक्सली दस्तावेज जब्त किए गए।
यह मामला झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ में माओवादी गतिविधियों से जुड़ा है. माओवादी गतिविधियों में शामिल लोगों तक पहुंचने के लिए एनआइए ने यह अभियान चलाया. बताया जा रहा है कि यह छापेमारी कोलकाता के नेताजीनगर, उत्तर 24 परगना के पानीहाटी, सोदपुर, बैरकपुर व जगदल, दक्षिण 24 परगना के महेशतला, बारुईपुर, नदिया के मदनपुर, रानाघाट, हावड़ा के चटर्जीहाट और आसनसोल समेत करीब 12 जगहों पर की गयी है.
इस अभियान में बंगाल के अलावा नई दिल्ली, झारखंड और छत्तीसगढ़ के भी एनआइए अधिकारी शामिल रहे. एनआइए अधिकारियों की टीम के साथ सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) के जवान भी हैं. कुछ जगहों पर राज्य पुलिस की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) के अधिकारी भी उनके साथ हैं. छापेमारी के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाइल फोन, लैपटॉप, कंप्यूटरों की हार्डडिस्क व अन्य डिजिटल उपकरण जब्त किये गये हैं.