ईडी के छापे में आईएएस अफसरों का नाम आना हमारे लिए शर्म की बातः सिंहदेव

ईडी की कार्रवाई एकतरफा है, केंद्र के इशारे पर वह विपक्ष के लोगों को घेर रही है।

ईडी के छापे में आईएएस अफसरों का नाम आना हमारे लिए शर्म की बातः सिंहदेव

मनेंद्रगढ़, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ईडी की छापे को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ के आईएएस अधिकारियों का नाम आना हम लोगों के लिए शर्म की बात है। हालाकि उन्होंने यहा भी कहा कि ईडी की यह कार्रवाई एकतरफा नजर आ रही है। ऐसा महसूस हो रहा है कि अंदर ही अंदर ऐसा कुछ हो रहा था। 

उन्होंने कहा है कि ईडी का व्यहवार निष्पक्ष नहीं दिख रहा है। केंद्र की सरकार उन लोगों पर कार्रवाई कर रही है जो विपक्ष में है। इससे परे भी देश में और भी जगह घपले-घोटाले हो रहे हैं पर वहां ईडी कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि कर्नाटक, दिल्ली, महाराष्ट्र और अभी यहां पर भी ईडी की कार्रवाई से छवि धूमिल हो रही है पर ऐसा लगता है कि यह एकपक्षीय कार्रवाई है।

janjaagrukta.com