साउथपोर्ट में तीन बच्चियों की हत्या के बाद आरोपी का नाम सार्वजनिक..
उत्तर-पश्चिमी ब्रिटेन के साउथपोर्ट में सोमवार को हमले व चाकूबाजी में तीन बच्चियों की मौत हो गई। जिसके बाद मंगलवार को बच्चियों की हत्या के विरोध में कई हिंसक झड़पें हुई।
ब्रिटेन, जनजागरुकता डेस्क। उत्तर-पश्चिमी ब्रिटेन के साउथपोर्ट में सोमवार को हमले व चाकूबाजी में तीन बच्चियों की मौत हो गई। जिसके बाद मंगलवार को बच्चियों की हत्या के विरोध में कई हिंसक झड़पें हुई। जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी घायल हुए। बता दे कि पुलिस ने 17 वर्षीय आरोपी एक्सेल मुगनवा रुदाकुबाना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वह लंकाशायर के बैंक्स गांव का रहने वाला है।
वही गुरुवार को आरोपी लिवरपूल नगर मजिस्ट्रेट अदालत में पेश हुआ, जहां उस पर तीन हत्या और 10 हत्या के प्रयास के आरोप लगाए गए, साथ ही चाकू रखने का भी आरोप लगा। न्यायाधीश एंड्रयू मेनरी ने आरोपी का 18वां जन्मदिन सात अगस्त को होने की जानकारी मिलने के बाद उसका नाम सार्वजनिक करने के प्रतिबंध को हटा दिया और उसे 25 अक्टूबर को होने वाली अगली सुनवाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।