नक्सलवाद उन्मूलन अभियान, 13 लाख की इनामी महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण
बताया गया कि,आज छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिला में शासन की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर महिला नक्सली रानीता उर्फ हिड़मे कोवासी, उम्र 22 वर्ष, ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
कवर्धा, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलवाद उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा हैं। इस दौरान आज छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिला में शासन की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर महिला नक्सली रानीता उर्फ हिड़मे कोवासी, उम्र 22 वर्ष, निवासी पुलनपाड़, गोल्लापरा, थाना चिंतलनार, जिला सुकमा ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
बताया जा रहा कि, महिला नक्सली गोंदिया-राजनांदगांव-बालाघाट (जीआरबी) डिवीजन अंतर्गत टांडा/मलाजखंड एरिया कमेटी की सदस्य के रूप में सक्रिय थी। वहीं महिला नक्सली पर छत्तीसगढ़ में 5 लाख रुपये, मध्यप्रदेश में 3 लाख रुपये और महाराष्ट्र में 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था। कुल मिलाकर, इस महिला नक्सली पर 13 लाख रुपये का इनाम था। महिला नक्सली के खिलाफ मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में 19 अपराध और छत्तीसगढ़ के जिला केसीजी में 3 अपराध दर्ज हैं।
बता दें नक्सल उन्मूलन अभियान और शासन की पुनर्वास नीति के तहत नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा, शोषण और अत्याचार से तंग आकर नक्सलवाद की ओर भटके युवा अब समाज की मुख्यधारा में जुड़ने का संकल्प कर रहे हैं।