जवानों के लिए ले जाए जा रहे राशन से भरी पिकअप में नक्सलियों ने लगा दी आग
सारकेगुडा कैंप से 2 किमी दूर पर पहले से घात लगाए नक्सलियों ने राशन व सब्जी से भरे वाहन में आग लगा दी।
बीजापुर से मुकूर कैंप के लिए जा रहे राशन व सब्जी को दोपहर दिया गया जलाने की घटना को अंजाम।
बीजापुर, जनजागरुकता। जिले के तर्रेम थाना क्षेत्रांतर्गत सारकेगुडा सीआरपीएफ कैंप के समीप नक्सलियों ने सब्जी व राशन से भरी पिकअप वाहन में आगजनी की है। इस घटना को 15 से 20 माओवादियों ने अंजाम दिया है।
तर्रेम थाना क्षेत्र की घटना मामले में बीजापुर से राशन व सब्जी भरकर दोपहर 1 बजे के लगभग पिकअप वाहन में कोबरा 210 व मुकूर (पेगडापल्ली) सीआरपीएफ कैंप 153 के जवानों के लिए ले जाया जा रहा था। सारकेगुडा कैंप से 2 किमी दूर पर पहले से घात लगाए नक्सलियों ने राशन व सब्जी से भरे वाहन में आग लगा दी। जानकारी अनुसार नक्सली कुछ सामानों को लूटकर ले गए हैं कुछ सामान को जला दिया गया है।
सूत्रों ने यह भी बताया कि नक्सलियों ने पहले ड्राईवर अमरजीत को चेतावनी दी फिर मोबाइल छीना, इसके बाद आंख में पट्टी बांधकर वाहन में आग लगा दी। वाहन बीजापुर के सब्जी विक्रेता बलराम जायसवाल की बताई गई है। इस पिकअप वाहन में सीआरपीएफ 153 कैंप मुकुर (पेगडापल्ली) व कोबरा 210 तर्रेम के जवानों के लिए राशन व सब्जी जा रही थी।
वाहन मालिक के अनुसार इस वाहन में लगभग 2 लाख 50 हजार का राशन, सब्जी तथा अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री भरी हुई थी। इस घटना की जानकारी मिलने पर बासागुड़ा व सारकेगुडा से जवानों का दल रवाना हुआ। घटना लगभग 4 बजे की बताई जा रही है। इस घटना को 15 से 20 सशस्त्र नक्सलियों ने अंजाम दिया है।
विदित हो कि एक माह पूर्व इस मार्ग पर नक्सलियों ने राशन से भरी बोरियों को बस से दिनदहाड़े लूटा था। ये राशन भी कैंप के जवानों के लिए भेजी गई थी। नक्सलियों द्वारा दिन को इस तरह की घटनाएं कर क्षेत्र में दहशत फैलाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहते हैं। इस घटना की पुष्टि बीजापुर एसपी अंजनेय वाष्णेय ने की है। घटना स्थल के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व एसडीओपी जवानों के साथ रवाना हुए।