नवजात कन्या को जंगल में फेंका, जानिए पूरा मामला..

भी तक इस नवजात की मां के बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका है। बच्ची की उम्र एक-दो दिन बताई जा रही है।

नवजात कन्या को जंगल में फेंका, जानिए पूरा मामला..
नवजात कन्या को जंगल में फेंका, जानिए पूरा मामला..

भोपाल, जनजागरूकता डेस्क। अपना पाप छिपाने के लिए किसी ने एक नवजात बच्ची को मरने के लिए शाल में लपेटकर नजीराबाद के जंगल में फेंक दिया था। उन्हें उम्मीद थी कि जानवर उसे अपना निवाला बना लेंगे, लेकिन बचाने वाले के हाथ बहुत लंबे होते हैं। डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है। इस मामले में पुलिस 24 घंटे में आसपास के 10 गांव की आंगनबाड़ियों का 15 दिन के अंदर जन्मे बच्चों का रिकॉर्ड खंगाल चुकी है। अभी तक इस नवजात की मां के बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका है। बच्ची की उम्र एक-दो दिन बताई जा रही है।

वन चौकीदार ने सुनी रोने की आवाज नजीराबाद थाना प्रभारी कृष्णा ठाकुर ने बताया कि इंदर सिंह गुर्जर वन विभाग में चौकीदार है। बुधवार सुबह नौ बजे वह भमोरा के जंगल में तालाब किनारे से गुजर रहा था, तभी उसने बच्चे के रोने की आवाज सुनाई थी। उसने देखा कि एक दो-तीन दिन की नवजात शाल में लिपटी पड़ी बिलख रही थी। फूल के समान सुंदर बच्ची को उसने गोद में उठाया और फोन से थाने में सूचना दी। वह एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे। नवजात को ऑक्सीजन देते हुए बैरसिया अस्पताल पहुंचाया। वहां चेक करने के बाद डॉक्टर ने उसे पूरी तरह स्वस्थ बताया। नवजात को बेहतर देखरेख के लिए भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

नवजात की गर्भनाल पर अस्पताल का टैग नहीं लगा पाया गया है। इस आधार पर डॉक्टरों का अनुमान है कि प्रसव किसी घर में ही कराया गया है। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के 10 गांव की आंगनबाड़ियों का पिछले 15 में हुए बच्चों के जन्म संबंधी रिकॉर्ड खंगाल लिया है, लेकिन इस नवजात के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। जहां बच्ची मिली है, वह स्थान बैरसिया-गुना मुख्य मार्ग से सिर्फ 100 मीटर अंदर है।

बता दे, प्रसव के बाद नवजात को कहीं और से लाकर यहां फेंके जाने की आशंका भी जताई जा रही है। बच्ची को पूरी तरह स्वस्थ होने पर बाल कल्याण समिति के समक्ष ले जाया जाएगा। थाना प्रभारी कृष्णा ठाकुर के मुताबिक जिस स्थल से बालिका मिली है, उसके आसपास काफी जंगली जानवर हैं। यह सौभाग्य की बात है कि चौकीदार का वहां से गुजरना हुआ और मासूम के साथ अनहोनी टल गई।

इंटरनेट मीडिया पर श्योपुर से कांग्रेस के विधायक बाबू जंडेल का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में विधायक बाबू जंडेल नशे की हालत में भगवान शिव के लिए अपशब्द कहते हुए दिखाई दे रहे है। भाजपा नेता नरेंद्र सलूजा ने इस वीडियो को अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो करीब एक साल पुराना बताया जा रहा है। विधायक के बयान के विरोध में हिंदू संगठनों ने श्योपुर आज प्रदर्शन किया और कार्रवाई के लिए ज्ञापन भी सौंपा।

कांग्रेस विधायक ने भगवान शिव को लेकर कहे अपशब्द.. 

श्योपुर, वीडियो में विधायक ने भगवान शंकर (Lord Shankar) के लिए कई आपत्तिजनक अपशब्दों का उपयोग किया। वीडियो में देखकर लगता है कि विधायक नशे की हालत में हैं। लेकिन यह पता नहीं चलता कि विधायक का यह वायरल वीडियो कब का है।

दरअसल, वायरल वीडियो को लेकर विधायक बाबू जंडेल का कहना है कि भगवान भोले नाथ उनके आराध्य है। मैं भगवान शिव की ही पूजा करता हूं। इस तरह की बात कहना तो दूर मैं सोच भी नहीं सकता। उन्होंने कहा कि वीडियो को कांट छांट कर रामनिवास रावत उन्हें बदनाम करने के लिए वायरल कर रहे है। यह वीडियो रक्षाबंधन के समय का है। मेरी कलाई पर राखी भी बंधी हुई है! मामले पर सफाई देते हुए विधायक बाबू जंडेल ने कहा- भोलेनाथ मेरे भी आराध्य हैं। मैं भगवान भोलेनाथ को पूजता हूं। इस तरह की बात कहना तो दूर, मैं सोच भी नहीं सकता। मैंने तो सिर्फ यह कहा था कि सिर्फ भोलेनाथ ऐसे भगवान हैं, जिनका लिंग पूजा जाता है।

बता दे, विधायक बाबू जंडेल अपने काम से ज्यादा अपने बयानों को लेकर चर्चित रहते हैं। जनवरी महीने में विधायक बाबू जंडेल श्योपुर में पशु पालकों और वनांचल के कार्यक्रम में काथा कि भाइयों, अगर अपनी सरकार आई तो आप चिंता मत करो। जंगल में बकरियों को जलाने वालों को मैं जिंदा जला दूंगा। अक्टूबर 2024 में कराहल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा- अगर यहां कांग्रेस नहीं जीती तो मैं अपना मुंह काला करवा लूंगा।

अगस्त 2023 में श्योपुर में बारिश नहीं होने पर कहा था- श्योपुर की जनता से अपील है कि क्षेत्र के मुखिया यानी विधायक को गधे पर बैठाकर गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाले तो इंद्रदेव प्रसन्न होंगे और बारिश जरूर होगी। इसके अलावा मार्च 2023 में सब इंस्पेक्टर माधवी शाक्य को फोन पर गालियां दी थी। इसका ऑडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ था और अब केस भी कोर्ट में चल रहा है।janjaagrukta.com