अब हमारे प्रदेश में गाड़ियां महंगी- लाइफटाइम टैक्स 1% बढ़ा दिया सरकार ने
सरकार ने लाइफ टाइम टैक्स बढ़ाकर एक प्रतिशत कर दिया है। केवल कारों पर ही लाइफ टाइम टैक्स अब 9-10 % हो गया है।
रायपुर, जनजागरूकता। अब हमारे प्रदेश में नई गाड़ियां खरीदना महंगा हो गया। सरकार ने लाइफ टाइम टैक्स बढ़ाकर एक प्रतिशत कर दिया है। केवल कारों पर ही लाइफ टाइम टैक्स अब 9-10 % हो गया है। इसका मतलब ये है कि 10 लाख की गाड़ी खरीदने पर अब एक लाख रुपए का टैक्स देना होगा।
परिवहन विभाग ने 26 अगस्त को राजपत्र में यह अधिसूचना प्रकाशित की है। सरकार ने कई सालों के बाद गाड़ियों का लाइफ टाइम टैक्स बढ़ाया है। बाइक पर अब टैक्स उनकी कुल कीमत के 7% से बढ़ाकर 8% कर दी गई है जबकि 5 लाख रुपए तक की कारों की कीमत का 8% की जगह 9% प्रतिशत होगी। 5 लाख रुपए से अधिक कीमत वाली कारों पर 9% की जगह अब 10% कर अदा करना होगा।
अंदेशा है कि उन्होंने 26 से 30 अगस्त के बीच जो गाड़ियां बेच दी गई थीं, उनके बकाए रोड टैक्स को अदा करना पड़ सकता है। छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया, पिछले दिनों उनका एक प्रतिनिधिमंडल परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर से मिलने गया था। उन्होंने उनके सामने पूरी समस्या रखी। उनको कहा गया, यह टैक्स पोर्टल पर अपलोड होने के बाद से ही लिया जाना चाहिए। परिवहन मंत्री ने उनको राहत का भरोसा दिलाया है।