ब्राह्मणों के खिलाफ जेएनयू परिसर में लगाए आपत्तिजनक पोस्टर, विद्यार्थियों का हंगामा, वीसी ने दिए जांच के आदेश
इस पोस्टर में जाति विशेष के खिलाफ नारे लिखे गए थे। साथ ही 'रक्तपात होगा, ब्राह्मण भारत छोड़ो' के नारे लिखे गए थे।
नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। बाहरी असामाजिक तत्वों द्वारा आपत्तिजनक पोस्टर लगाए जाने से जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के परिसर में गुरुवार को फिर बड़ा विवाद शुरू हो गया। जेएनयू कैंपस के स्कूल ऑफ लैंग्वेज की दीवारों पर लगाए गए पोस्टर को लेकर कैंपस में हंगामा शुरू हो गया। एबीवीपी के विद्यार्थियों ने जेएनयू प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।
स्थीति को देखते हुए छात्रों को शांत करने मामले पर जेएनयू के वीसी ने जेएनयू की शिकायत कमेटी को जांच के आदेश दिए हैं। उन्हें पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। बताया गया कि असामाजिक तत्वों ने जेएनयू के कैंपस में आपत्तिजनक स्लोगन लगाए हैं।
पोस्टर में ..ये लिखा मिला
इस पोस्टर में जाति विशेष के खिलाफ नारे लिखे गए थे। साथ ही 'रक्तपात होगा, ब्राह्मण भारत छोड़ो' के नारे लिखे गए थे। इसे लेकर स्टूडेंट्स नाराज हैं। इस मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जेएनयू प्रशासन से सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
आरोपों को किया खारिज
इस पोस्टर में लिखे नारे को लेकर एबीवीपी ने एआईएसए के कम्युनिस्ट विद्यार्थियों के खिलाफ हमला बोला है। एबीवीपी ने कहा कि खुली सोच वाले प्रोफेसर्स को डराने के लिए वामपंथियों ने उनके चैंबर्स पर धमकियां लिखी हैं। हालांकि, AISA ने ABVP द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को सिरे खारिज कर दिया है।
janjaagrukta.com