एक बार फिर Air India की फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी..

यह धमकी एक ट्वीट के जरिए दी गई थी।

एक बार फिर Air India की फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी..
"Once again Air India flight received bomb threat."

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। एयर इंडिया (Air India) की एक फ्लाइट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। मुंबई (Mumbai) से न्यूयॉर्क (New York) जा रही फ्लाइट को सोमवार को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद तुरंत उसे दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया। फ्लाइट की आपात लैंडिंग दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर कराई गई, और इस मामले की सूचना दिल्ली पुलिस को दी गई है।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, बम की धमकी मिलने के बाद मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही इस फ्लाइट को सुरक्षा कारणों से दिल्ली डाइवर्ट किया गया। फिलहाल फ्लाइट आईजीआई एयरपोर्ट पर खड़ी है, जिसमें 239 यात्री थे। सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित रूप से विमान से उतार दिया गया है और फ्लाइट की तलाशी जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह धमकी एक ट्वीट के जरिए दी गई थी।

दिल्ली एयरपोर्ट पर बम निरोधक दस्ते को भी तैनात किया गया है। फ्लाइट को एयरपोर्ट के आइसोलेशन रनवे पर पार्क किया गया है और जांच चल रही है। इस बीच, एयर इंडिया ने भी एक बयान जारी किया है जिसमें बताया गया है कि 14 अक्टूबर को मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट AI119 को सुरक्षा अलर्ट के चलते दिल्ली की ओर मोड़ा गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं और एयरपोर्ट टर्मिनल पर मौजूद हैं। एयर इंडिया ने कहा कि वे अपने यात्रियों और क्रू की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

janjaagrukta.com