Crime: एक ग्रामीण ने दूसरे ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

बताया जा रहा कि, जिले में सोमवार की शाम आपसी विवाद के चलते एक ग्रामीण ने दूसरे ग्रामीण के ऊपर टांगी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना से इलाके में हडकंप मच गया।

Crime: एक ग्रामीण ने दूसरे ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
"One villager killed another villager, accused arrested."

सूरजपुर, जनजागरूकता डेस्क। नई दिल्ली (New Delhi) के सूरजपुर (Surajpur) के रमकोला थानांतर्गत सोमवार की शाम आपसी विवाद के चलते एक ग्रामीण ने दूसरे ग्रामीण के ऊपर टांगी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस मामले की जाँच में जुट गई। जिसके बाद आरोपी ने करीब रात 8-9 बजे दरमियान पुलिस को सरेंडर कर दिया हैं।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना रमकोला थाना क्षेत्र का हैं। मृतक की पहचान लरंग साय (Larang Sai) चेरवा 50 पिता अमर साय रमकोला निवासी के रूप में हुई। बताया जा रहा कि, सोमवार की शाम रमकोला निवासी लरंग साय (Larang Sai) चेरवा 50 वर्ष पिता अमर साय अपने घर से लगभग 5 सौ मीटर की दूरी पर स्थित स्कूल पारा में रहने वाले घासी टेलर के यहां जाकर उससे कुछ बातचीत कर रहा था। कुछ देर बाद घासी बकरियों के लिए चारा लेने जंगल की ओर निकल गया। इस बीच लरंग साय वहीं बैठा रहा। तभी गांव का ही आरोपी धर्मजीत सिंह (Dharamjit Singh) पिता बलजीत अपनी बाइक से आया और लरंग साय (Larang Sai) से किसी पुरानी बात को लेकर विवाद करने लगा। विवाद के दौरान आरोपी धर्मजीत सिंह (Dharamjit Singh) ने लरंग साय (Larang Sai) के ऊपर टांगी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। लोगो ने जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और मामला दर्ज कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस मामले की जाँच में जुट गई। जिसके बाद आरोपी ने करीब रात 8-9 बजे दरमियान पुलिस को सरेंडर कर दिया हैं।

janjaagrukta.com