PM Awas Yojana: 15 सितंबर को जारी होगा, पीएम आवास योजना की पहली किस्त..
बताया गया कि, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 15 सितंबर को इंडोर स्टेडियम में ‘मोर आवास, मोर अधिकार’ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जहाँ प्रधानमंत्री आवास के लिए साढ़े पांच लाख हितग्राहियों को 15 सितंबर को पहली किस्त जारी होगी।
रायपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रधानमंत्री आवास के लिए साढ़े पांच लाख हितग्राहियों को 15 सितंबर को पहली किस्त जारी होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झारखंड से सीधे बटन दबाकर राशि जारी करेंगे। साथ ही 'आवास प्लस 2024' एप्लीकेशन का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही इस अवसर पर “आवास प्लस” एप्लीकेशन जारी होगा, जिसके जरिए आवासहीन लोग पीएम आवास के लिए आवेदन कर सकेंगे।
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि, 15 सितंबर को इंडोर स्टेडियम में ‘मोर आवास, मोर अधिकार’ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जहाँ छत्तीसगढ़ के साढ़े 5 लाख हितग्राहियों को पीएम आवास की पहली किस्त जारी की जाएगी। बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुवल माध्यम से राशि जारी करेंगे। साथ ही इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल रहेंगे।
बता दें प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद से करीब 1,96,000 नए पीएम आवास का निर्माण पूरा हो चुका है, जिनका गृह प्रवेश भी 15 सितंबर को किया जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से अब तक 8,46,931 आवास स्वीकृत हुए हैं।