PM Kisan Nidhi:18वीं किस्त की तारीख का एलान कब..
सरकार खेती से जुड़े कार्यों में आर्थिक सहायता के लिये किसानों को यह आर्थिक मदद देती है
छत्तीसगढ़, जनजागरूकता डेस्क। पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लेने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, केंद्र सरकार ने देश के करोड़ों किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 18वीं किस्त की तारीख का घोषणा कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, 5 अक्टूबर 2024 को किसानों के खातों में 18वीं किस्त की राशि ट्रांसफर की जाएगी।
दरअसल, इसमें साल में 6000 रुपये लाभार्थी किसान परिवारों के बैंक खातों में ट्रांसफर किये जाते हैं और ये रुपये 2000 रुपये की तीन किस्तों में दिये जाते हैं। पीएम किसान स्कीम के तहत अब तक कुल 17 किस्तें जारी हो चुकी हैं। यानी योजना की शुरुआत से अब तक एक किसान परिवार को 34,000 रुपये जारी हो गया है। अब अगले महीने अक्टूबर में इस योजना की 18वीं किस्त जारी होने वाली है। सरकार खेती से जुड़े कार्यों में आर्थिक सहायता के लिये किसानों को यह आर्थिक मदद देती है।
बतादे, यदि आपने भी पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, तो यह आवश्यक है कि आप जल्द से जल्द ई-केवाईसी (E-KYC) करवा ले। जिससे तभी आप इस योजना का लाभ उठा पाएंगे जिनका ई-केवाईसी(E-KYC) और जमीन का सत्यापन पूरा हो चुका होगा। जो किसान ई-केवाईसी(Heart Failure) नहीं करवाते हैं, उन्हें किस्त की राशि नहीं मिलेगी।janjaagrukta.com