Pakistan : आर्थिक तंगी से परेशान पाक यूएई के सामने इस बार नहीं अलापा 'कश्मीर' राग
आर्थिक तंगी से जूझ रहा देश पाक को अभी मदद की सख्त जरूरत है। ऐसे में पाकिस्तान कश्मीर और भारत का नाम लेकर मामले को बिगाड़ना नहीं चाहता है।
इस्लामाबाद, जनजागरुकता डेस्क। खाड़ी देश से ऐसा मौका सामने आया है जब पाकिस्तान ने एक भी बार भारत के अभिन्न अंग कश्मीर को लेकर एक भी शब्द नहीं निकाला। आर्थिक परेशानी से जूझ रहे पाक के पीएम शहबाज शरीफ ने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ एक अहम मुलाकात की है। इस दौरान वे केवल मुद्दों पर ही बात की।
देश में भारी परेशानी झेल रहे पीएम शहबाज शरीफ ने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ एक अहम मुलाकात की है। इस दौरान दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय, राजनीतिक और सुरक्षा मामलों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। पर हैरानी की बात ये रही कि पाकिस्तान ने यूएई के सामने एक बार भी कश्मीर का नाम नहीं लिया। इसका जिक्र तक नहीं किया।
आखिर क्यों नहीं लिया नाम ?
बता दें कि आर्थिक तंगी से जूझ रहा देश पाक को अभी मदद की सख्त जरूरत है। ऐसे में पाकिस्तान कश्मीर और भारत का नाम लेकर मामले को बिगाड़ना नहीं चाहता है। पाकिस्तान को पता चल चुका है कि खाड़ी देशों में भारत का प्रभुत्व पहले से काफी अधिक बढ़ गया है। ऐसे में अगर पाकिस्तान कश्मीर का राग अलापता है तो उसे फटकार भी लग सकती है।
केवल इन मुद्दों पर हुई चर्चा
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने संयुक्त बयान पढ़कर यह जानकारी दी है कि प्रमुख क्षेत्रों में मूर्त और सार्थक द्विपक्षीय सहयोग विकसित करने की दृष्टि से, दोनों पक्ष विशेष रूप से सूचना और संचार प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में रणनीतिक साझेदारी और सहयोग को मजबूत करने के लिए परामर्श और समन्वय को तेज करने और डिजिटल डिवाइड को पाटने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए।
दो दिन पहले यूएई की यात्रा पर थे शहबाज शरीफ
संयुक्त बयान में कहा गया है, कि दोनों पक्षों ने मानव तस्करी से निपटने, सूचना के आदान-प्रदान और दोनों देशों के राजनयिक अकादमियों के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। बता दें कि पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने 12-13 जनवरी को संयुक्त अरब अमीरात की आधिकारिक यात्रा की और कार्यभार संभालने के बाद शरीफ की यह तीसरी यूएई की यात्रा थी। इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।
janjaagrukta.com