Pandit Pradeep Mishra कल से Dhamtari में सुनायेंगे Shiva Mahapuran कथा..
कथा स्थल में सभी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध
जनजागरूकता,धमतरी। धमतरी जिले में कल दिनांक 20.09.2024 से 24.09.2024 तक ग्राम कांटा-कुर्रीडीह कुकरेल में शिव महापुराण का कथन वाचन पंड़ित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra ji) करेंगे। श्री शिव महापुराण कथन वाचन के दौरान सभी श्रद्धालु ग्राम कुकरेल से, ग्राम बनबगौद, ग्राम बांसपारा से पैदल पहुंचेंगे और साथ ही कथा स्थल में सभी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा ।
बतादे, कार्यक्रम में यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से दिनांक 20.09.2024 से 24.09.2024 तक को दोपहर 02:00 बजे से लेकर सायं 06:00 बजे तक सिहावा नगरी मार्ग में बड़ी व भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंधित लगाया जायेगा।
बता दे, पार्किंग नंबर 01 कुकरेल हाई स्कूल मैदान में रहेगी। इस पार्किंग में धमतरी के कांकेर, बालोद, दुर्ग, रायपुर की ओर से आने वाले श्रद्धालू अपने वाहन कार एवं मोटर सायकल को पार्क कर सकते है। इसी तरह बस, मेटाडोर, पीकप और अन्य वाहन से आने वाले श्रद्धालू के वाहनों के लिए ग्राम माकरदोना स्कूल खेल मैदान एवं कृषि मंडी में वाहन पार्क करेगें और पार्किंग नंबर 02 एवं 03 में बांसपारा प्राथमिक शाला खेल मैदान एवं बांसपारा राईस मील के पास रहेगी। साथ ही नगरी, सिहावा, बोरई, विश्रामपुरी, मैनपुर की ओर से आने वाले श्रद्धालू अपने वाहनों को भी पार्क करेगें।